Correct Answer: (d) उन गांवों में, जो सड़क से भली-भांति संबद्ध नहीं हैं, सामुदायिक जीवन का विकास करने हेतु।
Note: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 25 दिसंबर, 2000 को प्रारंभ किया गया था। इस योजना का उद्देश्य मैदानी क्षेत्रों में 500 से अधिक की आबादी वाले गांवों (पहाड़ी, जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक की आबादी वाले गांवों) को बारहमासी सड़क (पक्की सड़क) के द्वारा मुख्य सड़क से जोड़ना था। इस योजना के मूलतः दो लक्ष्य थे-
1. योजना के पहले चरण में वर्ष 2003 तक 1000 से अधिक आबादी वाले गांवों को अच्छी बारहमासी सड़क से जोड़ना।
2. दूसरे चरण में 500 आबादी वाले गांवों को वर्ष 2007 तक अच्छी बारहमासी सड़क से जोड़ना।