रोजगार, बेरोजगारी एवं कल्याणकारी योजनाएं (भाग – 3)

Total Questions: 50

31. ग्रामीण विकास के लिए पाइलट परियोजना का प्रारंभ किया गया, वर्ष- [U.P.P.C.S. (Main) 2013]

Correct Answer: (d) 1948 में
Solution:ग्रामीण विकास के लिए पाइलट परियोजना (इटावा-पाइलट परियोजना) का प्रारंभ सितंबर, 1948 में महेवा गांव से हुआ था। भारत में इस योजना को प्रारंभ करने का श्रेय अमेरिकी सैन्य अधिकारी अल्बर्ट मेयर को दिया जाता है।

32. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना प्रारंभ की गई है- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

Correct Answer: (e) उपरोक्त सभी
Solution:दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में कृषि और गैर-कृषि उपभोक्ताओं को विवेकपूर्ण तरीके से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना है। इस योजना का शुभारंभ 25 जुलाई, 2015 को पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। चूंकि इस योजना से ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, बैंकिंग सेवाओं आदि में सुधार होगा और यह सब ग्रामीण सशक्तीकरण के तहत ही आते हैं, अतः इस दृष्टि से चारों ही विकल्पों को उत्तर के रूप में चुना जा सकता है। इस योजना के माध्यम से पूर्व में संचालित 'राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना' को प्रतिस्थापित किया गया है।

33. नियोजन गारंटी योजना नामक ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम सर्वप्रथम कहां आरंभ किया गया? [I.A.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (d) महाराष्ट्र
Solution:नियोजन गारंटी योजना या रोजगार गारंटी योजना नामक ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम सर्वप्रथम महाराष्ट्र सरकार द्वारा 28 मार्च, 1972 को प्रारंभ किया गया था।

34. रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार प्रत्याभूत करने के लिए वित्तीय सहायता देने का विचार करती है- [I.A.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (c) गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले ग्रामीण परिवार के कम-से-कम एक पुरुष और एक महिला को
Solution:रोजगार गारंटी योजना (Employment Assurance Scheme) 2 अक्टूबर, 1993 को विभिन्न राज्यों के 1778 चिह्नित पिछड़े ब्लॉकों (Identified Backword Blocks) में क्रियान्वयन हेतु शुरू की गई थी। यह चयनित ब्लॉक सूखा प्रवण क्षेत्रों, रेगिस्तानी क्षेत्रों, आदिवासी तथा पहाड़ी क्षेत्रों में थे। बाद में इस योजना को चरणबद्ध तरीके से देश के सभी ब्लॉकों में लागू कर दिया गया। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार प्रत्याभूत करने के लिए गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले ग्रामीण परिवार के कम-से-कम एक पुरुष और एक महिला को वित्तीय सहायता देने का विचार करती है।

35. निम्नलिखित में से कौन-सी स्कीम 'ग्रामीण विकास' के लिए नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (b) CRY
Solution:ग्रामीण युवाओं को स्व-रोजगार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम (TRYSEM), जवाहर रोजगार योजना (JRY) तथा समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) ग्रामीण विकास से संबंधित हैं; जबकि CRY (Child Rights and You) ग्रामीण विकास से संबंधित नहीं, बल्कि बाल अधिकार से संबंधित एक एन.जी.ओ. (NGO) है।

36. निम्नलिखित योजनाओं पर विचार कीजिए - [56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

I. ई.ए.एस. (EAS)

II. ट्राईसेम (TRYSEM)

III. जे.आर.वाई. (JRY)

IV. आर.एल.ई.जी.पी. (RLEGP)

इन योजनाओं को लागू करने का सही कालानुक्रमिक क्रम है -

Correct Answer: (d) II-IV-III-I
Solution:ट्राइसेम (Training of Rural Youth for Self Employment) योजना 18-35 वर्ष के ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से अगस्त, 1979 में प्रारंभ की गई थी। आर.एल.ई.जी.पी. (Rural Landless Employment Guarantee Programme) योजना 15 अगस्त, 1983 को ग्रामीण भूमिहीनों हेतु रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रारंभ की गई थी। जवाहर रोजगार योजना (JRY) का शुभारंभ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम (NREP) तथा ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम (RLEGP) के विलय द्वारा अप्रैल, 1989 में किया गया था। रोजगार आश्वासन योजना (EAS) का प्रारंभ 2 अक्टूबर, 1993 को किया गया था।

37. ट्राइसेम एक कार्यक्रम है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (a) ग्रामीण विकास का
Solution:ट्राइसेम (TRYSEM: Training of Rural Youth for Self Em- ployment) योजना 'एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम' (IRDP) के समर्थित घटक के रूप में अगस्त, 1979 में प्रारंभ की गई थी। इस योजना में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को वरीयता दी गई थी। अप्रैल, 1999 में इसे स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना में मिला दिया गया।

38. निम्नलिखित में से कौन-सा निर्धनता विरोधी कार्यक्रम नहीं है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (d) एम.आर.टी.पी.
Solution:MRTP अधिनियम को छोड़कर शेष निर्धनता विरोधी कार्यक्रम हैं। निजी क्षेत्र में एकाधिकारी प्रवृत्ति को रोकने के लिए एकाधिकार तथा प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार अधिनियम (M.R.T.P.) पारित हुआ था, जो जून, 1970 से लागू था। वर्तमान में इसके स्थान पर प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 (Competition Act, 2002) लागू है, जिसके तहत अक्टूबर, 2003 में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का गठन हुआ। इसका प्रमुख उद्देश्य एकाधिकारी प्रवृत्ति को रोकना तथा प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। 'प्रतिस्पर्धा (संशोधन) अधिनियम, 2023' के लिए मंजूरी राष्ट्रपति द्वारा 11 अप्रैल, 2023 को प्रदान की गई थी। 29 मार्च, 2023 को इसे लोक सभा द्वारा तथा 3 अप्रैल, 2023 को राज्य सभा द्वारा पारित किया गया था।

R.L.E.G.P. (ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम) को 15 अगस्त, 1983 में ग्रामीण क्षेत्रों में लाभप्रद रोजगार का सृजन कर जीवन की संपूर्ण गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया था। I.R.D.P. (समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम) 2 अक्टूबर, 1980 को प्रारंभ किया गया था। यह गरीबी तथा बेरोजगारी के निवारण की दिशा में एक महत्वाकांक्षी योजना थी। N.R.E.P. (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम) ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर सूखे के समय रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से काम के बदले अनाज कार्यक्रम को पुनर्गठित करके किया गया था।

39. ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का सृजन किसके अधीन किया गया है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (b) नाबार्ड
Solution:वर्ष 1995-96 में भारत सरकार द्वारा 2000 करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी के साथ नाबार्ड के अधीन 'ग्रामीण अवस्थापना विकास निधि' (Rural Infrastructure Development Fund : RIDF) की स्थापना की गई थी।

40. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष (RIDF) के अंतर्गत नहीं आता? [U.P. P.C.S. (Pre) 2013 U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

Correct Answer: (d) ग्रामीण उद्योग
Solution:'ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष' (RIDF) का गठन वर्ष 1995-96 में 'नाबार्ड' (NABARD) के तहत हुआ था। इसका उद्देश्य राज्य सरकारों तथा राज्य के स्वामित्व वाले निगमों के लिए फंड की व्यवस्था करना है, जिससे वे ग्रामीण अवस्थापना परियोजनाओं को पूरा कर सकें। ग्रामीण जलापूर्ति, ग्रामीण सड़कें व ग्रामीण विद्युतीकरण इसके अंतर्गत आते हैं, किंतु ग्रामीण उद्योग इसके अंतर्गत नहीं आता।