Correct Answer: (e) उपरोक्त सभी
Solution:दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में कृषि और गैर-कृषि उपभोक्ताओं को विवेकपूर्ण तरीके से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना है। इस योजना का शुभारंभ 25 जुलाई, 2015 को पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। चूंकि इस योजना से ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, बैंकिंग सेवाओं आदि में सुधार होगा और यह सब ग्रामीण सशक्तीकरण के तहत ही आते हैं, अतः इस दृष्टि से चारों ही विकल्पों को उत्तर के रूप में चुना जा सकता है। इस योजना के माध्यम से पूर्व में संचालित 'राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना' को प्रतिस्थापित किया गया है।