रोजगार, बेरोजगारी एवं कल्याणकारी योजनाएं = भाग = 4

Total Questions: 50

1. स्वर्ण जयंती स्व-रोजगार योजना का स्थापना वर्ष है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2002 U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004 U.P.P.C.S. (Mains) 2006 U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

Correct Answer: (c) 1999
Note:

पूर्व में संचालित छः योजनाओं के सम्मिलन से 1 अप्रैल, 1999 को अस्तित्व में आई स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार (SGSY) योजना का उद्देश्य गांवों में रहने वाले गरीबों के लिए स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर सहायता प्राप्त प्रत्येक परिवार को 3 वर्ष की अवधि में गरीबी रेखा से ऊपर उठाना था। इस प्रकार इस योजना का केंद्र बिंदु समूह अभिगम था। जून, 2011 में स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना (SGSY) का पुनर्गठन करके 'राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के रूप में परिवर्तित किया गया लेकिन यह नई योजना पूर्ण रूप से 1 अप्रैल, 2013 से प्रभावी हुई। 29 मार्च, 2016 को 'राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन' (NRLM) का पुनर्नामकरण करते हुए 'दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) कर दिया गया।

 

2. निम्नलिखित में से किस योजना को प्रति संरचित करके भारत सरकार ने जून, 2011 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में प्रवर्तित किया है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2010, 2011]

Correct Answer: (c) स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना
Note:

पूर्व में संचालित छः योजनाओं के सम्मिलन से 1 अप्रैल, 1999 को अस्तित्व में आई स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार (SGSY) योजना का उद्देश्य गांवों में रहने वाले गरीबों के लिए स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर सहायता प्राप्त प्रत्येक परिवार को 3 वर्ष की अवधि में गरीबी रेखा से ऊपर उठाना था। इस प्रकार इस योजना का केंद्र बिंदु समूह अभिगम था। जून, 2011 में स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना (SGSY) का पुनर्गठन करके 'राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के रूप में परिवर्तित किया गया लेकिन यह नई योजना पूर्ण रूप से 1 अप्रैल, 2013 से प्रभावी हुई। 29 मार्च, 2016 को 'राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन' (NRLM) का पुनर्नामकरण करते हुए 'दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) कर दिया गया।

 

3. 'राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन' ग्रामीण क्षेत्रीय निर्धनों के आजीविका विकल्पों को सुधारने का किस प्रकार प्रयास करता है? [I.A.S. (Pre) 2012]

1. ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नए विनिर्माण उद्योग तथा कृषि व्यापार केंद्र स्थापित करके

2. 'स्वयं सहायता समूहों' को सशक्त बनाकर और कौशल विकास की सुविधाएं प्रदान करके

3. कृषकों को निःशुल्क बीज, उर्वरक, डीजल पंप-सेट तथा लघु-सिंचाई संयंत्र देकर

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए -

 

Correct Answer: (b) केवल 2
Note:

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (अब DAY-NRLM) की शुरुआत वर्ष 2011 में की गई लेकिन यह योजना पूर्ण रूप से प्रभावी 1 अप्रैल, 2013 से हुई। इसका उद्देश्य ग्रामीण B. P. L. परिवारों की गरीबी को दूर करना है। इसके तहत स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाकर और कौशल विकास की सुविधाएं प्रदान करके गरीबी को दूर करने का प्रयत्न किया जा रहा है। इस प्रकार इस योजना के संदर्भ में कथन 2 सही है, जबकि कथन 1 एवं 3 सही नहीं हैं।

 

4. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? [U. P. P. C. S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) ग्रामीण रोजगार - एस.जे.एस. आर. वाई.
Note:

स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (SJSRY), जो 1 दिसंबर, 1997 को प्रारंभ हुई थी, का उद्देश्य शहरी बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना था न कि ग्रामीण बेरोजगारों को। भारत निर्माण योजना, जो दिसंबर, 2005 में प्रारंभ हुआ था, ग्रामीण अवसंरचना के विकास से संबंधित था, न कि सामाजिक सुरक्षा उपाय से।

 

5. (i) शहरी व्यष्टि उद्यम, (ii) शहरी मजदूरी के बदले रोजगार तथा (iii) आवास तथा आश्रय का उन्नयन किसके भाग हैं? [I.A.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (b) नेहरू रोजगार योजना
Note:

11 अक्टूबर, 1989 को प्रारंभ नेहरू रोजगार योजना (NRY), जवाहर रोजगार योजना का शहरी प्रतिरूप है। NRY का उद्देश्य, शहरी क्षेत्रों में प्रतिवर्ष 10 लाख रोजगार का सृजन करना था। शहरी सूक्ष्म उद्यम (SUME), शहरी मजदूरी रोजगार योजना (SUWE) तथा आवास एवं आश्रय का उन्नयन (SHASU) कार्यक्रम NRY में सम्मिलित थे।

 

6. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना का जो 1-12-1997 से लागू हुई, उद्देश्य शहरी बेरोजगारी अथवा अल्प रोजगार गरीबों को लाभकारी रोजगार उपलब्ध कराना है, किंतु इसमें शामिल नहीं है- [I.A.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (d) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
Note:

पूर्व में संचालित तीन शहरी रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों यथा- नेहरू रोजगार योजना, शहरी बुनियादी सेवा कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री समेकित शहरी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का समामेलन कर 1 दिसंबर, 1997 से स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना प्रारंभ की गई थी। प्रधानमंत्री रोजगार योजना इसमें शामिल नहीं था।

 

7. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से कीजिए - [U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

सूची-I सूची-II
A- कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना 1-2000
B- स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना 2-1993
C- रोजगार आश्वासन योजना 3-1999
D- प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना 4-2001

 

          (A)

        (B)

      (C)

          (D)

(a)

1

3

4

2

(b)

3

2

1

4

(c)

3

4

2

1

(d)

4

3

2

1

Correct Answer: (d)
Note:

सही सुमेलन इस प्रकार है -

योजना वर्ष
कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना 2001
स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना 1999
रोजगार आश्वासन योजना 1993
प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना 2000

8. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए। [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

सूची-I (कार्यक्रम) सूची-II (शुरू करने का वर्ष)
A. स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना 1. 1997
B. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना 2. 1989
C. जवाहर रोजगार योजना 3. 1999
D. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन 4. 2005
          (A)         (B)       (C)           (D)
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 3 1 2 4
(d) 4 3 2 1
Correct Answer: (c)
Note:

स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना (SGSY) ग्रामीण गरीबों को स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक समन्वित कार्यक्रम के रूप में 1 अप्रैल, 1999 को शुरू की गई थी। 1 दिसंबर, 1997 को स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना शुरू की गई थी। जवाहर रोजगार योजना 1 अप्रैल, 1989 को शुरू की गई थी। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य

9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए। [U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

सूची-I (योजना/कार्यक्रम) सूची-II (प्रारंभ वर्ष)
A. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन 1. 1995
B. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम 2. 2005
C. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 3. 2001
D. संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना 4. 1999

 

          (A)

        (B)

      (C)

          (D)

(a)

2

1

4

3

(b)

1

2

3

4

(c)

4

2

1

3

(d)

2

4

1

3

Correct Answer: (a)
Note:
सूची-I (योजना/कार्यक्रम) सूची-II (प्रारंभ वर्ष)
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन 2005
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम 1995
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 1999
संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना 2001

10. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? [U. P. P. C. S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) एम जी नरेगा - 2003
Note:

जनश्री बीमा योजना 10 अगस्त, 2000 को प्रारंभ की गई थी। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का आरंभ अप्रैल, 2005 में हुआ था। आम आदमी बीमा योजना 2 अक्टूबर, 2007 को प्रारंभ की गई थी। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 जो 2 अक्टूबर, 2006 से लागू हुआ, का पुनर्नामकरण 2 अक्टूबर, 2009 को एम जी नरेगा के रूप में किया गया।