Correct Answer: (c) RMSA
Note: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) की शुरुआत मार्च, 2009 में भारत सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने तथा इसकी गुणवत्ता में सुधार करने के लिए की गई थी। इसे सत्र 2009-10 से क्रियान्वित किया गया। RMSA के अतिरिक्त शेष विकल्प रोजगार से संबंधित कार्यक्रम हैं।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) प्रत्येक भारतीय परिवार को एक वित्तीय वर्ष में कम-से-कम 100 दिन के अकुशल काम का अधिकार देता है। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (NREGA) 5 सितंबर, 2005 को पारित हुआ तथा 2 फरवरी, 2006 को इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के बंदलापल्ली गांव (Bandlapalli) से की गई थी। 2 अक्टूबर, 2009 को इसका नाम बदलकर 'महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम' (MGNREGA) कर दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mis- sion) की शुरुआत 2 जून, 2011 को [स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना (SGSY) का पुनर्गठन कर] राजस्थान के बांसवाड़ा से की गई। योजना का उद्देश्य गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वृद्धि करना, वित्तीय सेवाओं तक उनकी पहुंच को बढ़ाना तथा उनकी पारिवारिक आय में वृद्धि करना है। महिलाओं के लिए प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रम का समर्थन (STEP : Support to Training and Employment Programme for Women) को वर्ष 1986-87 में एक केंद्रीय योजना के रूप में प्रारंभ किया गया था। इसका उद्देश्य महिलाओं में कौशल विकास करना था, जिससे वे रोजगार प्राप्त कर सकें या स्व-रोजगार के द्वारा आत्मनिर्भर बन सकें। इस योजना के अंतर्गत 16 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिलाओं को सम्मिलित किया गया था।