Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Note: किसी भी समुदाय का सर्वांगीण विकास; जैसे भौतिक, सामाजिक, नैतिक तथा सांस्कृतिक विकास ही 'सामुदायिक विकास' (Community Development) कहलाता है। भारत में सामुदायिक विकास के मुख्य निर्माता एस. के. डे के अनुसार, "जिओ और जीने दो" का उच्च सिद्धांत ही सामुदायिक विकास की आधारशिला है। सामुदायिक विकास में कृषि, पशुपालन, सिंचाई, सहकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक उत्पादन, संदेशवाहन, ग्रामोद्योग, पंचायत तथा जीवन के सभी महत्वपूर्ण तत्व सम्मिलित हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार, "सामुदायिक विकास वे प्रक्रियाएं हैं, जिनसे समुदायों का आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक दशाओं को सुधारने, राष्ट्र के जीवन में इन समुदायों को सम्मिलित करने तथा राष्ट्रीय प्रगति के योगदान हेतु इन समुदायों को समर्थ बनाने के लिए व्यक्तियों के प्रयत्नों का सरकारी अधिकारियों के प्रयत्नों से भी समन्वय हो जाता है।