1. यह एक न्यूनतम गारंटित पेंशन योजना है, जो मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लक्ष्य बनाता है।
2. परिवार का केवल एक ही व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकता है।
3. अभिदाता (सब्स्क्राइबर) की मृत्यु के पश्चात जीवन साथी को आजीवन पेंशन की समान राशि गारंटित रहती है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
Correct Answer: (c) 1 और 3
Note: 'अटल पेंशन योजना' (APY) असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए एक अति महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसकी घोषणा तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2015-16 के आम बजट में किया था। प्रधानमंत्री ने इस योजना की औपचारिक घोषणा 9 मई, 2015 को कोलकाता में की थी, परंतु यह 1 जून, 2015 से लागू हुई। इस योजना ने पूर्व की 'स्वावलंबन' योजना का स्थान लिया है। इस योजना में प्रस्तावित प्रावधान निम्नलिखित हैं-
अटल पेंशन योजना का फोकस मुख्यतया असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर है।
• अटल पेंशन योजना के तहत सभी खाताधारक जिनकी आयु 18-40 वर्ष है, इस योजना के पात्र हैं।
• योजना के अंतर्गत लाभार्थी की मृत्यु के पश्चात उसके जीवन साथी को पेंशन मिलेगी।
• ए.पी.वाई का संचालन पेंशन निधि विनियामकीय तथा विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा किया जाता है।
• सरकार द्वारा अभिदाताओं के लिए निर्धारित पेंशन की गारंटी दी जाएगी।
अतः कथन (2) को छोड़कर शेष सभी विकल्प सही हैं।