रोजगार, बेरोजगारी एवं कल्याणकारी योजनाएं = भाग = 5

Total Questions: 50

1. निम्न में से कौन-सा एक सामाजिक संरक्षण कार्यक्रम नहीं है? [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना
Note:

भारत में प्रमुख सामाजिक संरक्षण कार्यक्रम हैं-आम आदमी बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, असंगठित वर्कर्स सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 तथा राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा निधि (Fund), जबकि स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना एक बेरोजगारी उन्मूलन कार्यक्रम है।

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सामाजिक संरक्षण का हाल में अपनाया तरीका नहीं है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

Correct Answer: (b) निपुणता विकास कार्यक्रम
Note:

निपुणता विकास कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण प्रणाली से संबंधित है, जबकि शेष तीनों विकल्प सामाजिक संरक्षण योजना के तहत अपनाए जाने वाले कार्यक्रम हैं।

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में सत्य नहीं है? [U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

Correct Answer: (b) यह 18 तथा 50 वर्ष के बीच किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है।
Note:

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना' जिसकी घोषणा वित्त मंत्री द्वारा बजट 2015-16 में की गई थी, एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी है, जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंगता की स्थिति में बीमा की राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है। यह योजना एक वर्ष तक मान्य होती है तथा इसका प्रत्येक एक वर्ष बाद नवीकरण कराना होता है। इस योजना में मृत्यु अथवा पूर्णतः विकलांग होने की दशा में 2 लाख रुपये, जबकि आंशिक विकलांगता की दशा में 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष तक का व्यक्ति ले सकता है। धारक को 12 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होगी। इस योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है। यह योजना 01 जून, 2015 से लागू हुई है।

 

4. निम्नांकित भारतीय सरकार के रोजगार सृजन तथा गरीबी निवारण कार्यक्रम में से एक नहीं है, उल्लेख कीजिए । [U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

Correct Answer: (d) राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष
Note:

भारत सरकार के रोजगार सृजन तथा गरीबी निवारण कार्यक्रम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना शामिल है, जबकि राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष (गठन जुलाई, 2011) का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं की सहायता करना है।

 

5. निम्न में से गलत मिलान को चुनें? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Note:

सही सुमेलन इस प्रकार है-

HRIDAY   -  हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगमेंटेशन योजना

SEHAT  -   सोशल एंडेवर फॉर हेल्थ एंड टेलीमेडिसिन

AMRUT   -  अटल मिशन फॉर रेजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन

नोट दिए गए प्रश्न के विकल्प (b) में 'हेल्थकेयर' का उल्लेख किया गया है जो कि त्रुटिपूर्ण है। इसके स्थान पर 'हेल्थ' का उल्लेख होना चाहिए।

 

6. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2017]

योजना उद्देश्य
(a) उदय (यू.डी.ए.वाई.) विद्युत वितरण करने वाली कंपनियों का वित्त पोषण
(b) हृदय (एच.आर.आई.डी.ए.वाई.) विरासत वाले शहरों का संरक्षण एवं पुनर्जीवन
(c) अमृत (ए.एम.आर.यू.टी.) शहरों में मूलभूत संरचना सुधार
(d) स्वच्छ भारत मिशन शुद्ध पेय जल
Correct Answer: (d)
Note:

विकल्प (d) को छोड़कर शेष सभी विकल्प सही सुमेलित हैं, क्योंकि 'स्वच्छ भारत मिशन' शुद्ध पेय जल से संबंधित न होकर बल्कि 'सार्वभौमिक स्वच्छता' (Universal Sanitation) से संबंधित है। सार्वभौमिक स्वच्छता प्राप्त करने हेतु किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत मिशन आरंभ किया था। मिशन के तहत, भारत में सभी गांवों, ग्राम पंचायतों, जिलों, राज्यों और केंद्रशासित प्रदशों ने ग्रामीण भारत में 100 मिलियन से अधिक शौचालयों का निर्माण करके 2 अक्टूबर, 2019 (महात्मा गांधी की 150वीं जयंती) तक स्वयं को 'खुले में शौच से मुक्त' (ODF) घोषित किया।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि खुले में शौच न करने की प्रथा स्थायी रहे, कोई भी वंचित न रह जाए और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की सुविधाएं सुलभ हों। मिशन अब अगले द्वितीय चरण अर्थात ओडीएफ प्लस की ओर अग्रसर है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के तहत ओडीएफ प्लस गतिविधियां ओडीएफ व्यवहार को सुदृढ़ करेंगी और गांवों में ठोस एवं तरल कचरे के सुरक्षित प्रबंधन के लिए मध्यवर्तन करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

 

7. स्वच्छ भारत अभियान द्वारा 'स्वच्छ भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने का लक्ष्य है- [U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

Correct Answer: (c) वर्ष 2019 तक
Note:

स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर, 2014 से आरंभ हुआ। स्वच्छ भारत अभियान द्वारा वर्ष 2019 तक (महात्मा गांधी की 150वीं जयंती) स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना था।

 

8. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को भारत में प्रारंभ किया गया है- [U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

Correct Answer: (b) अक्टूबर, 2014 में
Note:

स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर, 2014 से आरंभ हुआ। स्वच्छ भारत अभियान द्वारा वर्ष 2019 तक (महात्मा गांधी की 150वीं जयंती) स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना था।

 

9. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के द्वितीय चरण को किस समय अवधि के दौरान लागू किया जाना है? [67th B.P.S.C. (Pre) 2022]

Correct Answer: (c) 2020-21 से 2024-25
Note:

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फरवरी, 2020 में की गई थी, जिसकी समयावधि वर्ष 2020-21 से 2024-25 है। इसके पहले चरण की शुरुआत 2 अक्टूबर, 2014 को की गई थी। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के द्वितीय चरण हेतु मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदन अक्टूबर, 2021 में दिया गया जो वर्ष 2021-22 से 2025-26 की समयावधि के लिए लागू है।

 

10. सितंबर, 2019 में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गई ग्रामीण स्वच्छता रणनीति निम्न में से किस अवधि से संबंधित है? [U.P.P.C.S. (Pre.), 2019]

Correct Answer: (b) 2019-2029
Note:

भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने 27 सितंबर, 2019 को 10 वर्षीय (2019-2029) ग्रामीण स्वच्छता रणनीति की शुरुआत की। यह स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत हासिल स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन को बनाए रखने पर केंद्रित है।