Correct Answer: (d)
Note: विकल्प (d) को छोड़कर शेष सभी विकल्प सही सुमेलित हैं, क्योंकि 'स्वच्छ भारत मिशन' शुद्ध पेय जल से संबंधित न होकर बल्कि 'सार्वभौमिक स्वच्छता' (Universal Sanitation) से संबंधित है। सार्वभौमिक स्वच्छता प्राप्त करने हेतु किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत मिशन आरंभ किया था। मिशन के तहत, भारत में सभी गांवों, ग्राम पंचायतों, जिलों, राज्यों और केंद्रशासित प्रदशों ने ग्रामीण भारत में 100 मिलियन से अधिक शौचालयों का निर्माण करके 2 अक्टूबर, 2019 (महात्मा गांधी की 150वीं जयंती) तक स्वयं को 'खुले में शौच से मुक्त' (ODF) घोषित किया।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि खुले में शौच न करने की प्रथा स्थायी रहे, कोई भी वंचित न रह जाए और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की सुविधाएं सुलभ हों। मिशन अब अगले द्वितीय चरण अर्थात ओडीएफ प्लस की ओर अग्रसर है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के तहत ओडीएफ प्लस गतिविधियां ओडीएफ व्यवहार को सुदृढ़ करेंगी और गांवों में ठोस एवं तरल कचरे के सुरक्षित प्रबंधन के लिए मध्यवर्तन करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।