रोजगार, बेरोजगारी एवं कल्याणकारी योजनाएं

Total Questions: 50

11. सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अंतर्गत प्रारंभ की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आच्छादित करती है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (c) केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को
Solution:सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अंतर्गत प्रारंभ की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आच्छादित करती है। 31 मार्च, 2015 को इस योजना के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को सौंप दी गई, जबकि इससे पूर्व यह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही थी। सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के तहत कुल दस सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को शामिल किया गया। वर्तमान में यह योजना 'आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना में शामिल कर ली गई है।

12. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की कौन-सी विशेषता गलत है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) मरीज जिस बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती होता है, उसके 5 दिन पहले एवं डिस्चार्ज के 10 दिन बाद तक अस्पताल में की गई जांचों, दवाईयों एवं परामर्श शुल्क का व्यय पैकेज की राशि में सम्मिलित है।
Solution:राजस्थान सरकार द्वारा 1 मई, 2021 को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत साधारण बीमारियों हेतु 50000 रु. तथा गंभीर बीमारियों हेतु 4.50 लाख रु. की राशि का बीमा कवर प्रतिवर्ष प्रति परिवार देय है।

13. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत नाजुक बीमारी स्वास्थ्य बीमा के स्थिति में प्रति परिवार प्रति वर्ष दी जाने वाली राशि है - [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (c) 4.50 लाख रु.
Solution:आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना', भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ एकीकरण के फलस्वरूप दिया गया नाम है। 13 दिसंबर, 2019 से नए नाम के साथ संचालित इस योजना में 1401 पैकेजेस हैं। लाभार्थी परिवारों को साधारण बीमारियों हेतु 50 हजार रुपये तथा गंभीर बीमारियों हेतु 4.50 लाख रुपये तक बीमा कवरेज उपलब्ध होगा।

14. 'आयुष्मान सहकार योजना' के बारे में कौन-सा कथन सत्य नहीं है? [66th B.P.S.C. Re Exam. 2020]

Correct Answer: (a) भारत के वित्त मंत्रालय ने यह योजना शुरू की।
Solution:19 अक्टूबर, 2020 को प्रारंभ आयुष्मान सहकार योजना, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन 'राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम' (NCDC) द्वारा तैयार की गई योजना है। योजना का उद्देश्य सहकारी समितियों द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा, अस्पताल आदि की स्थापना, मरम्मत, आधुनिकीकरण आदि द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करना है। वर्तमान में 'आयुष्मान सहकार योजना' सहकारिता मंत्रालय के दायरे में है।

15. भारत सरकार द्वारा चलाया गया 'मिशन इंद्रधनुष' किससे संबंधित है? [I.A.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) बच्चों और गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण
Solution:25 दिसंबर, 2014 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण हेतु 'मिशन इंद्रधनुष' का शुभारंभ किया गया था।

मिशन इंद्रधनुष' देशभर में उच्च टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत सात टीको (डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटेनस, क्षय रोग, पोलियो, हेपेटाइटिस बी एवं खसरा) को शामिल किया गया है। 8 अक्टूबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के वडनगर से 'सघन मिशन इंद्रधनुष' (IMI) का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार का लक्ष्य दो साल से कम उम्र के प्रत्येक बच्चों तथा उन सभी गर्भवती महिलाओं तक पहुंचना है, जिन्हें नियमित टीकाकरण के तहत छोड़ दिया गया है। 'सघन मिशन इंद्रधनुष' 4.0 (IMI 4.0) का शुभारंभ 7 जनवरी, 2022 को किया गया। अद्यतन 'सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0' (IMI 5.0) तीन चरणों में क्रियान्वित है।

16. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ हुआ था- [U.P.P.C.S. (Pre) 2005* U.P.P.C.S. (Mains) 2006 U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

Correct Answer: (d) 12 अप्रैल, 2005
Solution:देश की ग्रामीण जनसंख्या को प्रभावी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन 12 अप्रैल, 2005 को प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को पूरे देश में कार्यान्वित किया जा रहा है। इस मिशन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुंच उपलब्ध कराना है। इस मिशन की मूल अवधि वर्ष 2012 तक थी, जिसे 12वीं पंचवर्षीय योजनावधि तक के लिए बढ़ा दिया गया था। ध्यातव्य है कि वर्ष 2013-14 में 'राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन' (NRHM) तथा 'राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन' (NUHM) को मिलाकर नया 'राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन' (NHM) चालू किया गया। बजट अनुमान, 2024-25 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हेतु 38183 करोड़ रु. अनुमानित है, जबकि बजट 2023-24 (सं.अ. एवं ब.अनु.) में यह क्रमशः 33886 करोड़ रुपये तथा 36785 करोड़ रुपये अनुमानित है। बजट अनुमान 2022-23 में इस मिशन हेतु 33803 करोड़ रुपये व्यय किया गया है।

17. निम्न में कौन-सा एक 'राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन' के संबंध में सही नहीं है? [U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2010]

Correct Answer: (a) यह कार्यक्रम ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में आरंभ किया गया।
Solution:विकल्प (a) को छोड़कर शेष तीनों सही हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन वर्ष 2005 में प्रारंभ किया गया था। उस समय 10वीं पंचवर्षीय गोजना (2002-07) चल रही थी।

18. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया? [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) दसवीं
Solution:'राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन' अप्रैल, 2005 में आरंभ किया गया, जब दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) जारी थी।

19. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, शिशु मृत्यु दर के संबंध में निम्न में से किस उद्देश्य की पूर्ति हेतु लक्षित है? [U.P.P.C.S (Mains) 2011]

Correct Answer: (e) इनमे से कोई भी नहीं
Solution:वर्ष 2005 में प्रारंभ राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत शिशु मृत्यु दर के संबंध में वर्ष 2012 तक 28 प्रति 1000 जीवित जन्म का लक्ष्य था। अतः इस संदर्भ में कोई भी विकल्प सही नहीं है।

20. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के अंतर्गत ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कहते हैं- [U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

Correct Answer: (b) आशा
Solution:भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 12 अप्रैल, 2005 से प्रारंभ राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 'आशा' (ASHA: Accredited Social Health Activist) के प्रमुख कार्यों में शामिल हैं-पोषण एवं प्रतिरक्षण के विषय में समुदाय को सूचना उपलब्ध कराना, स्त्रियों को प्रसव-पूर्व देखभाल जांच के लिए स्वास्थ्य सुविधा केंद्र साथ ले जाना, गर्भावस्था की प्रारंभिक जानकारी प्राप्त करने के लिए गर्भावस्था परीक्षण किट का प्रयोग करना आदि आशा के कार्यों में शामिल है। बच्चे का प्रसव कराना इसका कार्य नहीं है।