रौलेट एक्ट और जलियांवाला बाग हत्याकांड (1919) (UPPCS)

Total Questions: 39

21. 30 मई, 1919 को अपना अलंकरण (Honour) भारत सरकार को लौटाने वाले व्यक्ति थे- [U.P. P.C.S. (Pre) 2001, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

Correct Answer: (d) रबींद्रनाथ टैगोर
Solution:13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार की हृदय-विदारक घटना के बाद रबींद्रनाथ टैगोर ने 30 मई को ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की गई 'नाइट' की उपाधि लौटा दी। टैगोर ने कहा-"समय आ गया है जब सम्मान के तमगे अपमान के बेतुके संदर्भ में हमारे कलंक को सुस्पष्ट कर देते हैं, जहां तक मेरा प्रश्न है, मैं सभी विशेष उपाधियों से रहित होकर अपने देशवासियों के साथ खड़ा होना चाहता हूं।"

22. जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 में पंजाब में हुए अत्याचारों से अपने विरोध के रूप में किस विख्यात व्यक्ति ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की गई नाइट की उपाधि को वापस लौटा दिया? [I.A.S. (Pre) 2004]

Correct Answer: (c) रबींद्रनाथ टैगोर
Solution:13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार की हृदय-विदारक घटना के बाद रबींद्रनाथ टैगोर ने 30 मई को ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की गई 'नाइट' की उपाधि लौटा दी। टैगोर ने कहा-"समय आ गया है जब सम्मान के तमगे अपमान के बेतुके संदर्भ में हमारे कलंक को सुस्पष्ट कर देते हैं, जहां तक मेरा प्रश्न है, मैं सभी विशेष उपाधियों से रहित होकर अपने देशवासियों के साथ खड़ा होना चाहता हूं।"

23. किसके विरुद्ध विरोध प्रदर्शन के अभिप्राय के रूप में रबींद्रनाथ टैगोर ने अपनी नाइट की पदवी त्याग दी? [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

Correct Answer: (c) जलियांवाला बाग हत्याकांड
Solution:13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार की हृदय-विदारक घटना के बाद रबींद्रनाथ टैगोर ने 30 मई को ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की गई 'नाइट' की उपाधि लौटा दी। टैगोर ने कहा-"समय आ गया है जब सम्मान के तमगे अपमान के बेतुके संदर्भ में हमारे कलंक को सुस्पष्ट कर देते हैं, जहां तक मेरा प्रश्न है, मैं सभी विशेष उपाधियों से रहित होकर अपने देशवासियों के साथ खड़ा होना चाहता हूं।"

24. निम्नलिखित में से किसके विरोध में रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी 'नाइटहुड' का परित्याग कर दिया था? [U.P.P.C.S (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) जलियांवाला बाग जनसंहार
Solution:13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार की हृदय-विदारक घटना के बाद रबींद्रनाथ टैगोर ने 30 मई को ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की गई 'नाइट' की उपाधि लौटा दी। टैगोर ने कहा-"समय आ गया है जब सम्मान के तमगे अपमान के बेतुके संदर्भ में हमारे कलंक को सुस्पष्ट कर देते हैं, जहां तक मेरा प्रश्न है, मैं सभी विशेष उपाधियों से रहित होकर अपने देशवासियों के साथ खड़ा होना चाहता हूं।"

25. जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने ब्रिटिश सरकार की 'नाइटहुड' की उपाधि को लौटा दिया था? [U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (a) रबींद्रनाथ टैगोर
Solution:13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार की हृदय-विदारक घटना के बाद रबींद्रनाथ टैगोर ने 30 मई को ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की गई 'नाइट' की उपाधि लौटा दी। टैगोर ने कहा-"समय आ गया है जब सम्मान के तमगे अपमान के बेतुके संदर्भ में हमारे कलंक को सुस्पष्ट कर देते हैं, जहां तक मेरा प्रश्न है, मैं सभी विशेष उपाधियों से रहित होकर अपने देशवासियों के साथ खड़ा होना चाहता हूं।"

26. रबींद्रनाथ टैगोर ने अपनी 'नाइटहुड' उपाधि किस कारण त्याग दी? [65th B.P.S.C. (Pre) 2019]

Correct Answer: (c) जलियांवाला बाग हत्याकांड
Solution:13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार की हृदय-विदारक घटना के बाद रबींद्रनाथ टैगोर ने 30 मई को ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की गई 'नाइट' की उपाधि लौटा दी। टैगोर ने कहा-"समय आ गया है जब सम्मान के तमगे अपमान के बेतुके संदर्भ में हमारे कलंक को सुस्पष्ट कर देते हैं, जहां तक मेरा प्रश्न है, मैं सभी विशेष उपाधियों से रहित होकर अपने देशवासियों के साथ खड़ा होना चाहता हूं।"

27. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- [U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2021]

अभिकथन (A) : रबींद्रनाथ टैगोर ने नाइटहुड की उपाधि को त्याग दिया।

कारण (R) : वे असहयोग आंदोलन में भाग लेना चाहते थे।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

Correct Answer: (c) (A) सही है; परंतु (R) गलत है।
Solution:13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार की हृदय-विदारक घटना के बाद रबींद्रनाथ टैगोर ने 30 मई को ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की गई 'नाइट' की उपाधि लौटा दी। टैगोर ने कहा-"समय आ गया है जब सम्मान के तमगे अपमान के बेतुके संदर्भ में हमारे कलंक को सुस्पष्ट कर देते हैं, जहां तक मेरा प्रश्न है, मैं सभी विशेष उपाधियों से रहित होकर अपने देशवासियों के साथ खड़ा होना चाहता हूं।"

28. जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया? [U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (c) शंकरन नायर
Solution:जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में शंकरन नायर ने वायसराय की कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया था। जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल, 1919 को हुआ था। इसी हत्याकांड के विरोध में रबींद्रनाथ टैगोर ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की गई 'नाइट' या 'सर' की उपाधि लौटा दी।

29. जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में निम्नलिखित में से किसने वायसराय की कार्य परिषद से त्याग-पत्र दे दिया था? [U.P. P.C.S. (Pre) 2013, U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) सर शंकरन नायर
Solution:जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में शंकरन नायर ने वायसराय की कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया था। जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल, 1919 को हुआ था। इसी हत्याकांड के विरोध में रबींद्रनाथ टैगोर ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की गई 'नाइट' या 'सर' की उपाधि लौटा दी।

30. निम्न में से किसके द्वारा जलियांवाला कांड के विरोध में 'सर' की उपाधि त्यागी गई? [Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006, U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (c) रबींद्रनाथ टैगोर
Solution:जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में शंकरन नायर ने वायसराय की कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया था। जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल, 1919 को हुआ था। इसी हत्याकांड के विरोध में रबींद्रनाथ टैगोर ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की गई 'नाइट' या 'सर' की उपाधि लौटा दी।