लाभ और हानि (SSC) (Part-II)Total Questions: 5011. एक साईकिल विक्रेता 516 प्रति साईकिल के लाभ पर 12 साइकिलों और 129 प्रति साईकिल के नुकसान पर 3 साइकिले बेचता है। बिक्री की गयी सभी साइकिलों पर यदि कुल लाभ प्रतिशित 15% है तो प्रति साईकिल का मूल्य क्या होगा ? [SSC CPO 14/03/2019 (Evening)](a) 2960(b) 3870(c) 2580(d) 4440Correct Answer: (c) 2580Solution:12. एक निर्माता थोक व्यापारी को 6% लाभ पर वस्तु बेचता है। थोक व्यापारी इसे खुदरा व्यापारी को 8% लाभ पर बेचता है तथा खुदरा व्यापारी इसे ग्राहक को 10% लाभ पर बेच देता है। ग्राहक के द्वारा दी गयी कीमत 31,482 रुपये है, तो निर्माता के लिए इस उत्पाद की कीमत क्या होगी ? [SSC CPO 14/03/2019 (Morning)](a) 28,306(b) 26,524(c) 25,000(d) 26,980Correct Answer: (c) 25,000Solution:13. संदीप एक ओवरकोट को ₹8,540 में बेचकर 22% लाभ अर्जित करता है। ओवरकोट का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए। [SSC CHSL Tier II (18/11/2024)](a) ₹ 7,500(b) ₹ 7,000(c) ₹ 6,000(d) ₹ 6,500Correct Answer: (b) ₹ 7,000Solution:14. अतुल ने ₹19,200 प्रति बोरी की दर से दो बोरी चावल बेचे। एक पर उसे 20% का लाभ हुआ और दूसरे पर उसे 20% की हानि हुई। पूरे सौदे में उसका लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात करें। [SSC MTS 30/09/2024 (Morning)](a) 8% लाभ(b) 7% लाभ(c) 4% हानि(d) 5% हानिCorrect Answer: (c) 4% हानिSolution:15. दो मिक्सर और एक टीवी की कीमत ₹7,000 है, जबकि दो टीवी और एक मिक्सर की कीमत ₹9,800 है। एक टीवी की कीमत कितनी होगी ? [SSC MTS 01/10/2024 (Morning)](a) ₹3,600(b) ₹4,600(c) ₹3,200(d) ₹4,200Correct Answer: (d) ₹4,200Solution:16. एक दुकानदार बिक्री पर 15% का लाभ कमाता है। यदि वह इसे Rs.18 अधिक में बेचता, तो वह 18% का लाभ कमाता। वस्तु का क्रय मूल्य __________ है। [SSC MTS 01/10/2024 (Afternoon)](a) Rs.650(b) Rs.550(c) Rs.600(d) Rs.500Correct Answer: (c) Rs.600Solution:17. ₹19 में एक वस्तु को बेचकर, एक विक्रेता 20% का लाभ अर्जित करता है। उसे अपना विक्रय मूल्य (₹ में, दो दशमलव स्थान तक सन्निकटित) कितना बढ़ाना चाहिए, ताकि 40% का लाभ अर्जित कर सके ? [SSC MTS 01/10/2024 (Afternoon)](a) 6.17(b) 3.17(c) 4.17(d) 5.17Correct Answer: (b) 3.17Solution:18. एक विक्रेता दूध में पानी मिलाकर और इस मिश्रण को क्रय मूल्य पर बेचकर 25% लाभ प्राप्त करना चाहता है। मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात ज्ञात करें। [SSC MTS 07/10/2024 (Morning)](a) 2 : 5(b) 1 : 4(c) 2 : 7(d) 1 : 5Correct Answer: (b) 1 : 4Solution:19. लक्ष्मण द्वारा भरत को ₹9,50,000 का एक फ्लैट 8% लाभ पर बेचा जाता है। यदि भरत इसे वापस लक्ष्मण को 3% हानि पर बेचता है, तो पूरे लेन-देन में लक्ष्मण का लाभ हानि (₹ में) ज्ञात कीजिए ? [SSC MTS 08/10/2024 (Morning)](a) लक्ष्मण को ₹30,780 का लाभ(b) लक्ष्मण को ₹50,200 का लाभ(c) लक्ष्मण को ₹45,220 का लाभ(d) लक्ष्मण को ₹45,220 की हानिCorrect Answer: (a) लक्ष्मण को ₹30,780 का लाभSolution:20. दो विक्रेता क्रमशः क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य पर अपने प्रतिशत लाभ की गणना करते हैं। यदि दोनों विक्रेता ₹3,200 में बेचे गए माल पर 28% के लाभ की घोषणा करते हैं, तो लाभों के बीच का अंतर (₹ में) ज्ञात करें। [SSC MTS 09/10/2024 (Morning)](a) 196(b) 700(c) 548(d) 896Correct Answer: (a) 196Solution:Submit Quiz« Previous12345Next »