लाभ और हानि (SSC) (Part-II)Total Questions: 5021. दो व्यापारियों में से प्रत्येक एक वस्तु को ₹1,000 में बेचता है। यदि व्यापारी A अपने लाभकी गणना क्रय मूल्य पर करता है, जबकि व्यापारी B अपने लाभ की गणना विक्रय मूल्य पर करता है, तो वे दोनों ही 25% का लाभ अर्जित करते हैं। व्यापारी B द्वारा अर्जित किया गया लाभ, व्यापारी A द्वारा अर्जित किए गए लाभ से कितना अधिक है? [SSC MTS 09/10/2024 (Evening)](a) ₹45(b) ₹40(c) ₹35(d) ₹50Correct Answer: (d) ₹50Solution:22. एक व्यापारी अपना माल 25% लाभ पर बेचता है। यदि वह इसे 10% अधिक पर खरीदता और इसे ₹75 अधिक पर बेचता, तो उसे 25% का लाभ होता। माल का क्रय मूल्य क्या है ? [SSC MTS 14/10/2024 (Evening)](a) ₹400(b) ₹1000(c) ₹600(d) ₹800Correct Answer: (c) ₹600Solution:23. कुछ टेबल लैंपों का क्रय मूल्य ₹25,000 है। यदि एक दुकानदार इन टेबल लैंपों को ₹900 प्रति लैंप के बजाय ₹1,200 प्रति लैंप की दर से बेचता है, तो उसे ₹15,000 अधिक प्राप्त होते हैं। यदि वह 21% लाभ अर्जित करता है तो 23 टेबल लैंपों का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए। [SSC MTS 22/10/2024 (Evening)](a) ₹14,917(b) ₹13,915(c) ₹12,919(d) ₹12,585Correct Answer: (b) ₹13,915Solution:24. एक विक्रेता ₹5 में 6 की दर से एक निश्चित संख्या में केले खरीदता है और उन्हें ₹3 में 4 की दर पर बेच देता है। उसका हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए। [SSC MTS 30/10/2024 (Afternoon)](a) 12%(b) 10%(c) 8%(d) 15%Correct Answer: (b) 10%Solution:25. पंकज ने ₹1,500 से ₹3,000 तक की प्राइस-रेंज (price range) वाली एक घड़ी खरीदी जो ₹2,500 से ₹3,500 तक की प्राइस रेंज में बेची गई। यदि पंकज ऐसी 10 घड़ियाँ बेचता है, तो लेन-देन से उसे अधिकतम संभव लाभ (₹ में) __________ होगा। [SSC MTS 13/11/2024 (Morning)](a) 19,000(b) 23,854(c) 21,765(d) 20,000Correct Answer: (d) 20,000Solution:26. वसुधा ने अपनी वस्तुओं को उत्पादन लागत से 18% अधिक पर बेचने का दावा किया, लेकिन उसने तौलने के लिए एक ऐसे बाट का उपयोग किया जिस पर 1 kg लिखा था, लेकिन वास्तव में इसका भार y ग्राम था। यदि वसुधा द्वारा अर्जित वास्तविक लाभ प्रतिशत 33⅓% था, तो y का मान ज्ञात करें। [SSC MTS 13/11/2024 (Morning)](a) 885(b) 890(c) 895(d) 880Correct Answer: (a) 885Solution:27. एक दुकानदार अपनी एक चौथाई वस्तुओं को 12% की हानि पर, शेष वस्तुओं के एक तिहाई को 44% के लाभ पर और शेष को 7% की हानि पर बेचता है। उसका कुल लाभ/हानि प्रतिशत कितना है ? [SSC MTS 13/11/2024 (Afternoon)](a) 2% हानि(b) 4.5% लाभ(c) 4.5% हानि(d) 2% लाभCorrect Answer: (b) 4.5% लाभSolution:28. कोमल ने अपना स्कूटर ₹1980 में बेचा, जिससे उसे विक्रय मूल्य के 1/5 भाग के बराबर लाभ प्राप्त हुआ। लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए। [SSC MTS 13/11/2024 (Evening)](a) 20%(b) 45%(c) 40%(d) 25%Correct Answer: (d) 25%Solution:29. यदि कोई वस्तु ₹19,125 और ₹14,625 पर बेची जाए तो लाभ और हानि की राशि समान होगी। यदि वस्तु को ₹19,125 में बेचा जाए, तो लाभ का प्रतिशत ज्ञात कीजिए। [SSC MTS 14/11/2024 (Afternoon)](a) 12¼ %(b) 13⅓ %(c) 12%(d) 11¾ %Correct Answer: (b) 13⅓ %Solution:30. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है? [SSC MTS 14/11/2024 (Evening)](a) लाभ % = क्रय मूल्य / (लाभ × 100)(b) विक्रय मूल्य = (100 - लाभ %) × क्रय मूल्य/100(c) विक्रय मूल्य = (100 - हानि %) × क्रय मूल्य/100(d) हानि = विक्रय मूल्य - क्रय मूल्यCorrect Answer: (c) विक्रय मूल्य = (100 - हानि %) × क्रय मूल्य/100Solution:Submit Quiz« Previous12345Next »