लाभ और हानि (SSC) (Part-V)Total Questions: 5031. एक दूध विक्रेता दूध में पानी मिलाता है और मिश्रण को क्रय मूल्य पर बेचकर 16¼ % का लाभ कमाता है। मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिए। [SSC MTS 11/09/2023 (2nd Shift)](a) 7 : 40(b) 80 : 13(c) 13 : 80(d) 40 : 7Correct Answer: (b) 80 : 13Solution:32. एक विक्रेता ने एक सोफे का मूल्य उसके क्रय मूल्य से 25% अधिक अंकित किया। यदि वह ग्राहक को अंकित मूल्य पर 12% की छूट देता है, तो उसका लाभ प्रतिशत क्या है, साथ ही यदि सोफे का क्रय मूल्य ₹15,000 है, तो उसे कितनी धनराशि का लाभ हुआ? [SSC MTS 12/09/2023 (3rd Shift)](a) 9%, ₹1,480(b) 8%, ₹1,350(c) 10%, ₹1,500(d) 9.5%, ₹1,600Correct Answer: (c) 10%, ₹1,500Solution:33. कुछ संतरे ₹150 प्रति सैकड़ा पर खरीदे गए और ₹24 प्रति दर्जन पर बेचे गए। इससे ₹1,000 का लाभ हुआ। कितने संतरे खरीदे गए? [SSC MTS 13/09/2023 (1st Shift)](a) 3000(b) 2500(c) 1500(d) 2000Correct Answer: (d) 2000Solution:34. एक मेडिकल स्टोर के मालिक ने एक कंपनी से ₹18,000 की दवाएं खरीदी। वह दवा का 2/5 भाग 35% की हानि पर बेचता है। उसे शेष दवाइयां किस लाभ पर बेचनी चाहिए ताकि उसे न तो कोई लाभ हो और न ही हानि ? [SSC MTS 13/09/2023 (2nd Shift)](a) 23⅔ %(b) 20⅔ %(c) 20⅓ %(d) 23⅓ %Correct Answer: (d) 23⅓ %Solution:35. एक माइक्रोवेव और एक डिश वॉशिंग मशीन प्रत्येक को ₹27,000 के मूल्य पर बेचा गया। यदि माइक्रोवेव को 25% के लाभ पर और डिश वॉशिंग मशीन को 25% की हानि पर बेचा गया, तो पूरे लेन-देन पर कुल लाभ % या हानि % क्या है? [SSC MTS 13/09/2023 (3rd Shift)](a) 5.50% हानि(b) 7.75% लाभ(c) 6.25% हानि(d) 8.25% लाभCorrect Answer: (c) 6.25% हानिSolution:36. एक गहना 3 बार बेचा गया और कुल मिलाकर इसके मूल्य में 80% की वृद्धि हुई, पहला विक्रेता क्रमशः 20% लाभ अर्जित करता है और दूसरा विक्रेता 25% लाभ अर्जित करता है, तीसरे विक्रेता द्वारा अर्जित लाभ का प्रतिशत ज्ञात कीजिए? [SSC MTS 14/09/2023 (1st Shift)](a) 20%(b) 10%(c) 15%(d) 5%Correct Answer: (a) 20%Solution:37. प्रवीण जोया को 10% की हानि पर एक स्टडी टेबल बेचता है, और जोया उसी स्टडी टेबल को आदर्श को 25% के लाभ पर बेचती है। यदि आदर्श ने स्टडी टेबल ₹2,250 में खरीदी, तो प्रवीण के लिए स्टडी टेबल का मूल्य (₹ में) क्या था ? [SSC MTS 14/09/2023 (2nd Shift)](a) 2,000(b) 2,100(c) 1,800(d) 1,900Correct Answer: (a) 2,000Solution:38. एक कारखाने का मालिक उसके द्वारा निर्मित उत्पाद पर 12% अर्जित करता है। दुकानदार उसी वस्तु पर 10% का लाभ अर्जित करता है। यदि दुकानदार उत्पाद को ₹98.56 में बेचता है, तो कारखाने के मालिक के लिए उत्पाद का क्रय मूल्य ₹ __________ है। [SSC MTS 14/09/2023 (3rd Shift)](a) 88(b) 90(c) 84(d) 80Correct Answer: (d) 80Solution:39. एक दुकानदार अपने माल को क्रय मूल्य से 80% अधिक मूल्य पर अंकित करता है और अंकित मूल्य पर 48% की छूट देता है। उसका हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए। [SSC CHSL 02/08/2023 (1st Shift)](a) 2 ⅕ %(b) 7 ⅗ %(c) 6 ⅖ %(d) 3 ⅕ %Correct Answer: (c) 6 ⅖ %Solution:40. एक प्रकाशक एक पुस्तक-विक्रेता को ₹1,574.80 के अंकित मूल्य पर 20% की छूट देकर पुस्तकें बेचता है। यदि पुस्तक-विक्रेता अंकित मूल्य पर पुस्तकें बेचता है और उसका भाड़ा आदि पर व्यय ₹45.40 है। तो उसका लाभ ज्ञात कीजिए। [SSC CHSL 02/08/2023 (2nd Shift)](a) ₹285.34(b) ₹269.56(c) ₹273.50(d) ₹282.22Correct Answer: (b) ₹269.56Solution:Submit Quiz« Previous12345Next »