लाभ और हानि (SSC) (Part-VII)Total Questions: 501. एक दुकानदार एक पुस्तक को 60 प्रतिशत की हानि पर बेचता है। यदि उसने पुस्तक को Rs. 150 अधिक में बेचा होता, तो उसे 30 प्रतिशत की हानि होती। 20 प्रतिशत का लाभकमाने के लिए पुस्तक का विक्रय मूल्य कितना होना चाहिए? [SSC MTS 13/06/2023 (Morning)](a) Rs. 650(b) Rs. 600(c) Rs. 700(d) Rs. 550Correct Answer: (b) Rs. 600Solution:2. यदि कुल वस्तुओं का 80 प्रतिशत, 25 प्रतिशत की हानि पर बेचा जाता है और शेष वस्तुओं को 20 प्रतिशत के लाभ पर बेचा जाता है, तो कुल हानि प्रतिशत क्या होगा ? [SSC MTS 13/06/2023 (Evening)](a) 20%(b) 18%(c) 16%(d) 22%Correct Answer: (c) 16%Solution:3. एक वस्तु को 5 प्रतिशत हानि पर बेचा जाता है। यदि इसके क्रय मूल्य में Rs.20 की कमी की जाती है और विक्रय मूल्य में Rs. 13 की वृद्धि की जाती है, तो इस पर 10 प्रतिशत का लाभ प्राप्त होता है। वस्तु का वास्तविक विक्रय मूल्य क्या है? [SSC MTS 16/06/2023 (Morning)](a) Rs. 266.66(b) Rs. 221.66(c) Rs. 283.33(d) Rs. 250Correct Answer: (b) Rs. 221.66Solution:4. एक जैकेट को Rs.3860 में बेचने पर अर्जित लाभ उसी जैकेट को Rs. 1900 में बेचने पर हुई हानि के बराबर है। 10 प्रतिशत लाभअर्जित करने के लिए जैकेट का विक्रय मूल्य क्या होना चाहिए? [SSC MTS 16/06/2023 (Afternoon)](a) Rs.3450(b) Rs.3168(c) Rs.3360(d) Rs.3250Correct Answer: (b) Rs.3168Solution:5. एक वस्तु को Rs. 600 में बेचने पर प्राप्त लाभ उसी वस्तु को Rs. 400 में बेचने पर हुई हानि के बराबर है। यदि विक्रय मूल्य Rs.750 है, तो लाभ प्रतिशत क्या है? [SSC MTS 20/06/2023 (Afternoon)](a) 80%(b) 50%(c) 70%(d) 60%Correct Answer: (b) 50%Solution:6. शिवम ने दो घड़ियाँ खरीदीं, पहली Rs. 12000 में और दूसरी Rs. 16000 में। उसने दोनों घड़ियाँ बेच दीं, पहली 10 प्रतिशत के लाभ पर और दूसरी 10 प्रतिशत की हानि पर। कुल हानि या लाभ कितना है? [SSC MTS 20/06/2023 (Evening)](a) लाभ = Rs. 600(b) लाभ = Rs. 200(c) हानि = Rs. 800(d) हानि = Rs. 400Correct Answer: (d) हानि = Rs. 400Solution:7. एक व्यक्ति 25 प्रतिशत के लाभ पर गेहूं बेचता है। यदि वह इसका विक्रय मूल्य 40 रुपए से घटा देता है, तो उसे 25 प्रतिशत की हानि होती है। गेहूँ का प्रारंभिक विक्रय मूल्य क्या था? [SSC CHSL 09/03/2023 (1st Shift)](a) Rs.80(b) Rs.120(c) Rs.60(d) 100 रुपएCorrect Answer: (d) 100 रुपएSolution:8. विजय Rs. 14 प्रति दर्जन की दर से केले बेचता है और 40 प्रतिशत का लाभ अर्जित करता है। बाद में केले का लागत मूल्य 30 प्रतिशत बढ़ जाता है। यदि विक्रय मूल्य समान रखा जाता है, तो उसका नया लाभ प्रतिशत क्या है? [SSC CHSL 10/03/2023 (1st Shift)](a) 7.69%(b) 9.09%(c) 7.14%(d) 8.33%Correct Answer: (a) 7.69%Solution:9. एक वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 20 प्रतिशत अधिक है। दुकानदार अपनी वस्तु को बेचने के लिए अधिकतम कितने प्रतिशत छूट दे सकता है जिससे उसे कोई हानि न हो? [SSC CHSL 10/03/2023 (3rd Shift)](a) 16.66 प्रतिशत(b) 12.56 प्रतिशत(c) 15.33 प्रतिशत(d) 13.33 प्रतिशतCorrect Answer: (a) 16.66 प्रतिशतSolution:10. एक दूध व्यापारी Rs. 50 प्रति लीटर के दर पर 30 लीटर दूध खरीदता है और उसमें 20 लीटर पानी मिला देता है (पानी मुफ्त है)। यदि वह इस मिश्रण को Rs.48 प्रति लीटर के दर पर बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत क्या है? [SSC CHSL 13/03/2023 (2nd Shift)](a) 40 प्रतिशत(b) 50 प्रतिशत(c) 66.66 प्रतिशत(d) 60 प्रतिशतCorrect Answer: (d) 60 प्रतिशतSolution:Submit Quiz12345Next »