लाभ और हानि (SSC) (Part-VI)Total Questions: 5011. 85 वस्तुओं का अंकित मूल्य 153 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर था। 104 वस्तुओं का विक्रय मूल्य 65 वस्तुओं के अंकित मूल्य के बराबर था। प्रत्येक वस्तु की बिक्री से प्रतिशत लाभया हानि की गणना कीजिए। [SSC CHSL 09/08/2023 (3rd Shift)](a) 12.5% हानि(b) 12.5% लाभ(c) 15% लाभ(d) 12.25% लाभCorrect Answer: (b) 12.5% लाभSolution:12. एक आदमी 8% लाभ पर चावल बेचता है और वास्तविक माप से 25% कम माप के बाट का उपयोग करता है। उसका लाभ प्रतिशत कितना है? [SSC CHSL 09/08/2023 (4th Shift)](a) 44%(b) 41%(c) 23%(d) 36%Correct Answer: (a) 44%Solution:13. किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 45% की छूट देने पर 45% का लाभ होता है। यदि उसी वस्तु के अंकित मूल्य पर छूट 50% है, तो लाभक्या होगा? [SSC CHSL 10/08/2023 (1st Shift)](a) 31 ⁹⁄₁₁ %(b) 33 ²⁄₁₁ %(c) 30 ⁷⁄₁₁ %(d) 31 ⁷⁄₁₁ %Correct Answer: (a) 31 ⁹⁄₁₁ %Solution:14. एक व्यापारी नकद भुगतान पर 5% की छूट देता है। 14% का लाभ अर्जित करने के लिए उसे अपने माल को क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक पर अंकित करना होगा। [SSC CHSL 10/08/2023 (2nd Shift)](a) 30%(b) 40%(c) 50%(d) 20%Correct Answer: (d) 20%Solution:15. दीपक ₹1,60,000 की पूंजी के साथ एक व्यवसाय शुरू करता है। उसे पहले वर्ष के दौरान 10% की हानि होती है परंतु वह अपने शेष निवेश पर दूसरे वर्ष के दौरान 5% का लाभ अर्जित करता है। अंत में, वह तीसरे वर्ष के दौरान अपनी नई पूंजी पर 25% का लाभ अर्जित करता है। तीन वर्षों के अंत में उसका कुल लाभ ज्ञात कीजिए। [SSC CHSL 10/08/2023 (2nd Shift)](a) 29,500(b) 29,000(c) ₹28,000(d) ₹28,500Correct Answer: (b) 29,000Solution:16. एक वस्तु का क्रय मूल्य उसके अंकित मूल्य का 72% है। अंकित मूल्य पर 6% की छूट देने के बाद लाभ प्रतिशत ___________ है। (दशमलव के दो स्थानों तक सन्निकटित) [SSC CHSL 11/08/2023 (1st Shift)](a) 32.50%(b) 28.23%(c) 30.56%(d) 35.65%Correct Answer: (c) 30.56%Solution:17. एक दुकानदार एक वस्तु का 1 kg के स्थान पर 930 ग्राम का गलत तौल करता है और उसे उसके क्रय मूल्य पर बेच देता है। 15 kg वस्तु बेचने पर उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए। [SSC CHSL 11/08/2023 (1st Shift)](a) 8 ⁷⁹⁄₉₃ %(b) 5 ²¹⁄₉₃ %(c) 7 ⁴⁹⁄₉₃ %(d) 6 ¹⁹⁄₉₃ %Correct Answer: (c) 7 ⁴⁹⁄₉₃ %Solution:18. एक वस्तु को अंकित मूल्य के 3/7 पर बेचने पर 30% की हानि होती है। वस्तु के अंकित मूल्य और क्रय मूल्य के बीच का अनुपात क्या है? [SSC CHSL 11/08/2023 (2nd Shift)](a) 48:60(b) 49:30(c) 25:37(d) 50:80Correct Answer: (b) 49:30Solution:19. एक साइकिल के अंकित मूल्य पर 20% की छूट दी जाती है, और उसके बाद भी विक्रेता को 20% का लाभ होता है। यदि लाभ ₹800 है, तो साइकिल का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए। [SSC CHSL 14/08/2023 (3rd Shift)](a) ₹4,000(b) ₹5,800(c) ₹4,800(d) ₹6,000Correct Answer: (d) ₹6,000Solution:20. एक दुकानदार एक kg बाट के स्थान पर 940 gm बाट का उपयोग करता है। इस वजन का उपयोग करके वह माल 4% लाभ पर बेचता है। वास्तविक लाभ प्रतिशत क्या होगा? (दो दशमलव स्थान तक पूर्णाकित) [SSC CGL 14/07/2023 (2nd shift)](a) 9.25%(b) 10.32%(c) 10.64%(d) 10.96%Correct Answer: (c) 10.64%Solution:Submit Quiz« Previous12345Next »