लाभ और हानि (SSC) (Part-VI)

Total Questions: 50

31. किसी व्यक्ति को दो बिचौलियों के माध्यम से जमीन का एक टुकड़ा बेचा गया, जिसमें प्रत्येक बिचौलिए को 25% का लाभ प्राप्त हुआ। यदि व्यक्ति ने ₹6,25,000 में जमीन खरीदी, तो जमीन की मूल कीमत (₹ में) क्या थी? [Graduate Level 28/06/2023 (Shift-3)]

Correct Answer: (b) 4,00,000
Solution:

32. एक दुकानदार ने कुल ₹2,540 में वस्तु A और B खरीदी। उसने A को 15% के लाभ पर बेचा और B को 25% की हानि पर बेचा। A का विक्रय मूल्य B की तुलना में ₹109 अधिक था। पूरे लेनदेन में उसका लाभ या हानि प्रतिशत (एक दशमलव स्थान पर पूर्णांकित) थाः [Graduate Level 30/06/2023 (Shift - 1)]

Correct Answer: (a) 8.3% हानि
Solution:

33. मुस्कान ₹400 में दो kg दाल खरीदती है और इसे ₹440 में बेचती है। वह 1 kg की जगह 850 gm वाले वजन का भी उपयोग करती हैं। मुस्कान का वास्तविक लाभ प्रतिशत कितना है? [Higher Secondary 30/06/2023 (Shift-2)]

Correct Answer: (d) 29 ⁷⁄₁₇ %
Solution:

34. एक दुकानदार थोक व्यापारी से सामान खरीद रहा है। थोक व्यापारी माल की 165 इकाईयों के विक्रय मूल्य के बराबर का लाभअर्जित करते हुए माल की 1265 इकाईयां दुकानदार को बेचता है। थोक व्यापारी का लाभप्रतिशत ज्ञात कीजिए । [Matriculation Level 27/06/2023 (Shift-2)]

Correct Answer: (a) 15%
Solution:

35. मुकेश बादाम को क्रय मूल्य पर बेचता है, लेकिन गलत वजन का उपयोग करके 23% लाभ प्राप्त करता है। 3.075 kg में वह कितने ग्राम बादाम दे रहा है? [Matriculation Level 28/06/2023 (Shift-1)]

Correct Answer: (a) 2500
Solution:

36. एक किराने की दुकान में समर्थ ने एक ग्राहक को 1 kg के स्थान पर 950 g शक्कर ₹54 में बेची। 1 kg शक्कर का क्रय मूल्य ₹ 36 है। उसने शक्कर को बेचने पर कितना लाभ (₹ में) कमाया ? [Matriculation Level 30/06/2023 (Shift-4)]

Correct Answer: (d) 19.8
Solution:

37. एक टेलीविजन सेट का अंकित मूल्य ₹18,000 है। एक दुकानदार 40% की छूट देता है और 10% का लाभ प्राप्त करता है। टेलीविजन सेट का क्रय मूल्य ज्ञात करें। [SSC CHSL Tier II (26/06/2023)]

Correct Answer: (d) ₹9,818 ²⁄₁₁ %
Solution:

38. एक आदमी एक बाइक को एक निश्चित मूल्य पर बेचकर 45 प्रतिशत का लाभ अर्जित करता है। यदि वह उस बाइक को दोगुने मूल्य पर बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत क्या होगा? [SSC MTS 02/05/2023 (Morning)]

Correct Answer: (d) 190 प्रतिशत
Solution:

39. एक व्यक्ति ने किसी एक वस्तु को 4% की हानि पर बेचा। यदि उसने इसे 1% के लाभ पर बेचा होता, तो उसे Rs.42.5 अधिक प्राप्त होते। 18% लाभ अर्जित करने के लिए, उस वस्तु का विक्रय मूल्य कितना होना चाहिए? [SSC MTS 03/05/2023 (Morning)]

Correct Answer: (c) Rs.1003
Solution:

40. एक आदमी एक रुपए में 21 आम खरीदता है। उसे एक रुपए में कितने आम बेचने होंगे जिससे उसे 30 प्रतिशत की हानि हो? [SSC MTS 03/05/2023 (Morning)]

Correct Answer: (a) 30
Solution: