लाभ और हानि (SSC) (Part-VIII)Total Questions: 3831. यदि एक दुकानदार एक निश्चित राशि के लिए एक निश्चित संख्या में वस्तुएँ खरीदता है और उसी राशि के लिए उक्त संख्या का एक अंश बेचता है, तो उसका लाभ 300% है। अंश क्या है? [SSC MTS 02/11/2021 (Evening)](a) 1/4(b) 1/3(c) 1/6(d) 1/2Correct Answer: (a) 1/4Solution:32. एक दुकानदार ने 20 किलो चीनी 45 रुपये प्रति किलो, 25 किलो चीनी 50 रुपये प्रति किलो और 35 किलो चीनी 40 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदी। उन्होंने परिवहन और अन्य खर्चों पर 450 रुपये की राशि खर्च की। उसने तीनों प्रकार की चीनी मिला दी और सारा स्टॉक 52.50 रुपये प्रति किलो पर बेच दिया। पूरे लेनदेन में उसका लाभ प्रतिशत है। [SSC CGL 17/08/2021 (Afternoon)](a) 5%(b) 7.25%(c) 4.25%(d) 6.5%Correct Answer: (a) 5%Solution:33. एक दुकानदार ने दो वस्तुएँ बेचीं। पहली वस्तु का विक्रय मूल्य दूसरी वस्तु के क्रय मूल्य के बराबर होता है। उसने पहली वस्तु को 20% के लाभ पर और दूसरी वस्तु को 10% की हानि पर बेचा। कुल लाभ हानि प्रतिशत क्या है? [SSC CGL 20/08/2021 (Afternoon)](a) 4 ⁶⁄₁₁ % हानि(b) 3 ⁷⁄₁₁ % लाभ(c) 4 ⁷⁄₁₁ % लाभ(d) 8 ⅓ % हानिCorrect Answer: (b) 3 ⁷⁄₁₁ % लाभSolution:34. एक दुकानदार ने एक वस्तु को अंकित मूल्य के 4/5 वें भाग पर बेचा और उसे 3 ⅓ % की हानि हुई। यदि उसने वस्तु को अंकित मूल्य पर बेचा तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए। (निकटतम पूर्णांक के लिए सही) [SSC CGL 24/08/2021 (Afternoon)](a) 20(b) 22(c) 18(d) 21Correct Answer: (d) 21Solution:35. एक दुकानदार ने 1.40 प्रति अंडे के हिसाब से 40 दर्जन अंडे खरीदे। 80 अंडे परिवहन में टूट गए। उसने शेष प्रत्येक अंडे को Rs 1.60 में बेचा। उसका लाभ या हानि प्रतिशत क्या है? [SSC CHSL 13/04/2021 (Afternoon)](a) हानि, 3 ¹⁹⁄₂₇(b) लाभ, 3 ¹⁹⁄₂₇(c) लाभ, 4 ¹⁶⁄₂₁(d) हानि, 4 ¹⁶⁄₂₁Correct Answer: (d) हानि, 4 ¹⁶⁄₂₁Solution:36. एक आदमी 8000 रुपये में सामान खरीदता है। वह उन वस्तुओं का 30%, 12% के लाभ पर और शेष वस्तुओं के 40% वस्तुओं को 25% के लाभ पर बेचता है। पूरे लेन-देन में 30% का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे शेष वस्तुओं को कितने प्रतिशत लाभ पर बेचना चाहिए? (एक दशमलव स्थान तक सही) [SSC CHSL 19/04/2021 (Morning)](a) 42.6%(b) 46.2%(c) 48.4%(d) 31.6%Correct Answer: (b) 46.2%Solution:37. एक कार को 6,32,500 रुपये में बेचकर एक शोरूम मालिक 15% का लाभ कमाता है। यदि उसने कार को 8,10,000 रुपये में बेचा, तो लाभ प्रतिशत क्या होगा (एक दशमलव स्थान तक सही) [SSC CHSL 10/08/2021 (Evening)](a) 47.3%(b) 44.8%(c) 41.5%(d) 51.4%Correct Answer: (a) 47.3%Solution:38. एक व्यक्ति ने 16% की हानि पर एक वस्तु को बेचा। अगर उसने इसे 660 रुपये अधिक में बेचा होता तो उसे 8% का लाभ होता। यदि वस्तु को 3,080 रुपये में बेचा जाता है, तो कितना लाभप्रतिशत प्राप्त होता है [SSC CPO 25/11/2020 (Morning)](a) 10%(b) 15%(c) 20%(d) 12%Correct Answer: (d) 12%Solution:Submit Quiz« Previous1234