लाभ और हानि (SSC)

Total Questions: 50

41. एक वस्तु किसी निश्चित कीमत पर बेची जाती है। यदि इसे इस कीमत के 33⅓% पर बेचा जाए, तो 33⅓% की हानि होती है। यदि इसे आरंभिक विक्रय मूल्य के 60% पर बेचा जाए, तो कितने प्रतिशत का लाभ होगा ? [SSC CGL Tier II (11/09/2019)]

Correct Answer: (a) 20
Solution:

42. सुजाता ने रु 1,250 में 25 वस्तुएं बेचीं और उसे 10% की हानि हुई। उसे रु 2600 में कितनी वस्तुएं बेचनी चाहिए, ताकि वह 17% का लाभ कमा सकें ? [SSC MTS 20/08/2019 (Morning)]

Correct Answer: (b) 40
Solution:

43. A तथा B के लागत मूल्यों का योग रु 1200 है। A तथा B के विक्रय मूल्यों का योग रु 1390 है । यदि A तथा B पर क्रमशः 10% तथा 20% लाभप्राप्त होता है, तो A तथा B के लागत मूल्यों का अनुपात कितना है? [SSC MTS 19/08/2019 (Afternoon)]

Correct Answer: (a) 5 : 7
Solution:

44. एक दुकानदार को दो समान फर्नीचर क्रमशः 18000 रुपये और 10000 रुपये में बेचने पर समान प्रतिशत का लाभ और समान प्रतिशत की हानि होती है। 50% का लाभ कमाने के लिए उसे इसे किस कीमत पर बेचना चाहिए ? [SSC MTS 14/08/2019 (Afternoon)]

Correct Answer: (a) Rs 21,000
Solution:

45. किसी ट्रांसेक्शन पर एक दुकानदार लागत पर 400% मुनाफा कमाता है। यदि लागत 100% बढ़ जाती है और विक्रय मूल्य में परिवर्तन नहीं होता है, तो नए लाभ और विक्रय मूल्य के बीच का अनुपात है ? [SSC MTS 14/08/2019 (Morning)]

Correct Answer: (c) 3 : 5
Solution:

46. पारीख ने अपना पेन 11 रुपये के लाभ पर बेचा। उसने अपने लाभ के प्रतिशत की गणना विक्रय मूल्य पर की और इसे 25% पाया। पेन का क्रय मूल्य (रुपये में) ज्ञात करें ? [SSC MTS 13/08/2019 (Afternoon)]

Correct Answer: (a) 33
Solution:

47. यदि 20% वस्तुएँ 50% लाभ पर बेची जाती हैं, 40% वस्तुएँ 20% हानि पर बेची जाती हैं, 20% वस्तुएँ 5% हानि पर बेची जाती हैं तथा शेष वस्तुएँ ना तो लाभ ना ही हानि पर बेची जाती हैं, तो कुल मिलाकर लाभ का प्रतिशत ज्ञात करें । [SSC MTS 09/08/2019 (Afternoon)]

Correct Answer: (d) 1%
Solution:

48. दो वस्तुओं में से प्रत्येक को एक दुकानदार ने 2400 रुपये में बेचा। दुकानदार को पूरे लेन-देन में ना तो लाभ हुआ ना ही हानि हुई। यदि इनमें से एक वस्तु 20% के लाभ पर बेची गयी, तो दूसरी वस्तु पर कितने रुपये की हानि हुई ? [SSC MTS 07/08/2019 (Afternoon)]

Correct Answer: (b) 400
Solution:

49. P ने एक वस्तु Q को 20% लाभ पर बेची। Q ने यही वस्तु R को 25% हानि पर बेच दी । R ने इसी वस्तु को T को 50% लाभ पर बेचा। यदि P ने यह वस्तु 100 रुपये में खरीदी थी, तो के लिए इस वस्तु की कीमत क्या रही ? [SSC MTS 06/08/2019 (Evening)]

Correct Answer: (d) 135
Solution:

50. A ने किसी वस्तु को 15% लाभ पर रु 1495 में बेचा। उसने एक अन्य वस्तु खरीदी जिसका लागत मूल्य पहले खरीदी गई वस्तु के बराबर है । उसने इस नई वस्तु को 10% के लाभ पर बेचा । A ने कुल कितना लाभ कमाया? [SSC MTS 05/08/2019 (Afternoon)]

Correct Answer: (a) 325
Solution: