लिंग (Part-3)Total Questions: 5031. स्त्रीलिंग शब्द है- [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (II)](a) सलाद(b) सनक(c) सारस(d) सलामCorrect Answer: (b) सनकSolution:'सनक' स्त्रीलिंग शब्द है, जबकि सलाद, सारस और सलाम पुल्लिंग शब्द हैं।32. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है? [G.I.C. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2012](a) हाथी(b) मोती(c) पानी(d) नकेलCorrect Answer: (d) नकेलSolution:नकेल स्त्रीलिंग है, जबकि हाथी, मोती तथा पानी पुल्लिंग शब्द हैं।33. निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द है- [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-III (सा. चयन) परीक्षा, 2016](a) किन्नर(b) अहिंसा(c) अन्तरी(d) अपरिग्रहCorrect Answer: (b) अहिंसाSolution:अहिंसा स्त्रीलिंग शब्द है। दया, कृपा, सूचना इत्यादि भी स्त्रीलिंग शब्द हैं। किन्नर शब्द पुल्लिंग होता है। डॉ. वासुदेवनन्दन प्रसाद अपनी पुस्तक आधुनिक हिन्दी व्याकरण और रचना में किन्नर शब्द को पुल्लिंग के अन्तर्गत रखते हैं।34. 'ठठेरा' शब्द का लिंग परिवर्तित कीजिए। [राजस्व लेखपाल (प्रथम पाली) परीक्षा, 2015](a) ठठेरी(b) ठठारी(c) ठठेरिन(d) ठठेरिनीCorrect Answer: (c) ठठेरिनSolution:राजस्व लेखपाल (प्रथम पाली) परीक्षा, 201535. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है? [P.G.T. परीक्षा, 2005](a) उत्साह(b) चक्रव्यूह(c) मृत्यु(d) संकल्पCorrect Answer: (c) मृत्युSolution:मृत्यु स्त्रीलिंग शब्द है, शेष पुल्लिंग हैं।36. निम्नलिखित शब्दों में से एक स्त्रीलिंग शब्द है - [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2009, 2012](a) डोर(b) रस्सा(c) धागा(d) सूतCorrect Answer: (a) डोरSolution:डोर स्त्रीलिंग शब्द है तथा धागा, रस्सा एवं सूत पुल्लिंग शब्द हैं।37. निम्नलिखित शब्दों में से एक स्त्रीलिंग है - [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2009](a) दूध(b) मक्खन(c) मट्ठा(d) छाछCorrect Answer: (d) छाछSolution:छाछ शब्द स्त्रीलिंग है। दूध, मट्ठा तथा मक्खन शब्द पुल्लिंग हैं।38. निम्नांकित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है ? [P.G.T. परीक्षा, 2004](a) सुबह(b) दोपहर(c) साँझ(d) दिनCorrect Answer: (d) दिनSolution:दिन स्त्रीलिंग नहीं, बल्कि पुल्लिंग शब्द है। सुबह, दोपहर, साँझ, रात स्त्रीलिंग शब्द हैं। मिनट, सेकेण्ड, घण्टा, दिन, सप्ताह, महीना, वर्ष पुल्लिंग शब्द हैं।39. निम्नलिखित में कौन शब्द स्त्रीलिंग नहीं है? [T.G.T. परीक्षा, 2010](a) पानी(b) मानी(c) कहानी(d) रानीCorrect Answer: (a) पानीSolution:पानी स्त्रीलिंग नहीं, बल्कि पुल्लिंग शब्द है। द्रव्यवाचक संज्ञाएँ पुल्लिंग की श्रेणी में आती हैं, किन्तु अपवाद स्वरूप चाय, स्याही, चाँदी, शराब इत्यादि स्त्रीलिंग श्रेणी में आती हैं।40. निम्नलिखित शब्दों में से कौन स्त्रीलिंग नहीं है? [P.G.T. परीक्षा, 2004](a) रोटी(b) पूड़ी(c) पानी(d) नदीCorrect Answer: (c) पानीSolution:पानी पुल्लिंग शब्द है। जबकि रोटी, पूड़ी तथा नदी शब्द स्त्रीलिंग हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »