लोकपाल और महत्वपूर्ण आयोग= भाग= 2

Total Questions: 50

1. भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का वर्तमान अध्यक्ष कौन है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू
Note:

भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के वर्तमान अध्यक्ष सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा (2 जून, 2021 से) हैं। उनसे पूर्व न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू इस पद पर (29) फरवरी, 2016 से 2 दिसंबर, 2020 तक) रहे थे।

 

2. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु अधिकृत है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Note:

मानवाधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2019 द्वारा यथासंशोधित मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के अनुसार, राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अथवा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे कोई व्यक्ति ही राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जा सकने हेतु पात्र हैं। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति संबंधित राज्य के राज्यपाल द्वारा की जाती है।

 

3. राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति निम्न में से किसके द्वारा की जाती है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (b) राज्यपाल
Note:

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 22 के तहत राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। राज्यपाल द्वारा यह नियुक्तियां एक समिति की सिफारिशों के आधार पर की जाती हैं, जिसमें मुख्यमंत्री अध्यक्ष होते हैं तथा सदस्यों के रूप में विधानसभा अध्यक्ष, राज्य गृह मंत्री और विधानसभा में विपक्ष का नेता शामिल होते हैं। परंतु जहां किसी राज्य में विधान परिषद है, वहां उस परिषद का सभापति और उस परिषद में विपक्ष का नेता भी समिति के सदस्य होते हैं।

 

4. राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की जाती है [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (a) राज्यपाल द्वारा
Note:

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 22 के तहत राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। राज्यपाल द्वारा यह नियुक्तियां एक समिति की सिफारिशों के आधार पर की जाती हैं, जिसमें मुख्यमंत्री अध्यक्ष होते हैं तथा सदस्यों के रूप में विधानसभा अध्यक्ष, राज्य गृह मंत्री और विधानसभा में विपक्ष का नेता शामिल होते हैं। परंतु जहां किसी राज्य में विधान परिषद है, वहां उस परिषद का सभापति और उस परिषद में विपक्ष का नेता भी समिति के सदस्य होते हैं।

 

5. राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्यों की नियुक्ति हेतु गठित समिति की अध्यक्षता कौन करता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (b) मुख्यमंत्री
Note:

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 22 के तहत राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। राज्यपाल द्वारा यह नियुक्तियां एक समिति की सिफारिशों के आधार पर की जाती हैं, जिसमें मुख्यमंत्री अध्यक्ष होते हैं तथा सदस्यों के रूप में विधानसभा अध्यक्ष, राज्य गृह मंत्री और विधानसभा में विपक्ष का नेता शामिल होते हैं। परंतु जहां किसी राज्य में विधान परिषद है, वहां उस परिषद का सभापति और उस परिषद में विपक्ष का नेता भी समिति के सदस्य होते हैं।

 

6. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के नामों की सिफारिश करने वाली समिति में कौन शामिल नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

Correct Answer: (d) राज्यपाल
Note:

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 22 के तहत राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। राज्यपाल द्वारा यह नियुक्तियां एक समिति की सिफारिशों के आधार पर की जाती हैं, जिसमें मुख्यमंत्री अध्यक्ष होते हैं तथा सदस्यों के रूप में विधानसभा अध्यक्ष, राज्य गृह मंत्री और विधानसभा में विपक्ष का नेता शामिल होते हैं। परंतु जहां किसी राज्य में विधान परिषद है, वहां उस परिषद का सभापति और उस परिषद में विपक्ष का नेता भी समिति के सदस्य होते हैं।

 

7. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के नामों की सिफारिश करने वाली समिति में कौन शामिल है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (e) (a) & (c)
Note:

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 22 के तहत राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। राज्यपाल द्वारा यह नियुक्तियां एक समिति की सिफारिशों के आधार पर की जाती हैं, जिसमें मुख्यमंत्री अध्यक्ष होते हैं तथा सदस्यों के रूप में विधानसभा अध्यक्ष, राज्य गृह मंत्री और विधानसभा में विपक्ष का नेता शामिल होते हैं। परंतु जहां किसी राज्य में विधान परिषद है, वहां उस परिषद का सभापति और उस परिषद में विपक्ष का नेता भी समिति के सदस्य होते हैं।

 

8. राज्य मानव अधिकार आयोग में सदस्य के रूप में उच्च न्यायालय का कोई आसीन न्यायाधीश या कोई आसीन जिला न्यायाधीश किसके परामर्श के पश्चात नियुक्त किया जा सकता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (b) संबंधित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Note:

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 22(1) के तृतीय परंतुक के अनुसार, राज्य मानव अधिकार आयोग में सदस्य के रूप में उच्च न्यायालय का कोई आसीन न्यायाधीश या कोई आसीन जिला न्यायाधीश संबंधित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति से परामर्श करने के पश्चात ही नियुक्त किया जाएगा अन्यथा नहीं।

 

9. राज्य आयोग के अध्यक्ष के पद पर हुई रिक्ति की दशा में, किसी एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए प्राधिकृत करने की शक्ति किसे है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (d) राज्यपाल
Note:

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 25 के अनुसार, राज्य आयोग (राज्य मानव अधिकार आयोग) के अध्यक्ष की मृत्यु, पदत्याग या अन्य कारण से उसके पद में हुई रिक्ति की दशा में, राज्यपाल, अधिसूचना द्वारा, सदस्यों में से किसी एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में तब तक कार्य करने के लिए प्राधिकृत कर सकेगा, जब तक ऐसी रिक्ति को भरने के लिए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो जाती।

 

10. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के संदर्भ में कथनों का विश्लेषण कीजिए: [M.P.P.C.S. (Pre) 2022]

(i) मानव अधिकार आयोग, मानव अधिकार के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को प्रोत्साहित करता है।

(ii) आयोग का काम मानवाधिकार क्षेत्र में अनुसंधान करना भी है।

निम्नलिखित में से उत्तर दीजिए।

 

Correct Answer: (e) (c) & (d)
Note:

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 12 के तहत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कार्यों में खंड (g) में 'मानव अधिकारों' के क्षेत्र में अनुसंधान करना और उसका संवर्धन करना' तथा खंड (i) में 'मानव अधिकारों के क्षेत्र में कार्यरत गैर-सरकारी संगठनों और संस्थाओं के प्रयासों को उत्साहित करना' शामिल हैं। इस प्रकार प्रश्नगत दोनों ही कथन सत्य हैं और कथन (i) कथन (ii) की सही व्याख्या भी करता है। यही कारण है कि एमपीपीएससी द्वारा अपनी अंतिम उत्तर कुंजी में इस प्रश्न के दो उत्तर विकल्पों (c) और (d) को सही माना गया है।