1. इसकी रिपोर्ट अनुशंसात्मक प्रकृति की होगी।
2. इराकी नियुक्ति संसद के अनुमोदन से हुई है।
3. इसकी अध्यक्षता जस्टिस एम. एन. वेंकटचेलैया कर रहे हैं।
4. यह देश की सामाजिक-आर्थिक आवश्यकताओं पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा।
इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?
Correct Answer: (b) 1 तथा 3
Note: संविधान के पुनरीक्षण के लिए आयोग की नियुक्ति 22 फरवरी, 2000 के प्रस्ताव के तहत जस्टिस एम. एन. वेंकटचेलैया की अध्यक्षता में केंद्रीय सरकार द्वारा की गई थी न कि संसद द्वारा। इसका कार्य संविधान के विगत 50 वर्षों के कार्यान्वयन की समीक्षा करना और आज के समय में इसकी प्रभावशीलता का आकलन करना था। आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट 31 मार्च, 2002 को पेश की।