लोकपाल और महत्वपूर्ण आयोग= भाग= 2

Total Questions: 50

31. वर्ष 1990 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार का कारण नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) धार्मिक कारण
Note:

वर्ष 1990 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार के कारणों में शामिल हैं- भूमि निर्वसन, बंधुआ मजदूरी और ऋणग्रस्तता, जबकि धार्मिक कारण इसमें शामिल नहीं है।

 

32. भारत के संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोगों का प्रावधान किया गया है? [Jharkhand P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 315
Note:

संविधान के अनुच्छेद 315 के अनुसार, संघ के लिए एक संघ लोक सेवा आयोग और प्रत्येक राज्य के लिए एक लोक सेवा आयोग होगा। साथ ही दो या अधिक राज्यों के परस्पर करार (और उन राज्यों के विधान मंडलों के इस आशय का संकल्प पारित करने पर) संसद विधि द्वारा उन राज्यों के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग हेतु उपबंध कर सकती है।

 

33. भारत के संघ लोक सेवा आयोग के लिए निम्न में से कौन सही है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (b) इसका राज्य लोक सेवा आयोग से कोई लेना-देना नहीं है।
Note:

अनुच्छेद 315 के अंतर्गत संघ एवं राज्यों के लिए लोक सेवा आयोगों के गठन का प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत संघ एवं राज्य का यह कर्तव्य होगा कि वह अपनी-अपनी सेवाओं में नियुक्ति के लिए लोक सेवा आयोग की स्थापना करें। भारतीय संविधान के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग तथा राज्य लोक सेवा आयोग अपने-अपने कार्यों के लिए एक-दूसरे से स्वतंत्र हैं।

 

34. निम्नलिखित में से कौन सही है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

Correct Answer: (d) संवैधानिक संगठन है।
Note:

संघ लोक सेवा आयोग एक संवैधानिक संगठन है, क्योंकि इसका गठन संविधान के उपबंधों के तहत किया गया है।

 

35. संघ लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन सौंपता है- [U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010 U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) राष्ट्रपति को
Note:

अनुच्छेद 323(1) के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग का यह कर्तव्य होगा कि वह राष्ट्रपति को आयोग द्वारा किए गए कार्य के बारे में प्रति वर्ष वार्षिक प्रतिवेदन दे, जिसे राष्ट्रपति एक ज्ञापनपत्र (Memo- randum) सहित संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इस ज्ञापनपत्र में उन विषयों का उल्लेख किया जाता है, जिनमें आयोग की सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया गया, साथ ही उन सिफारिशों को न मानने के कारणों का भी उल्लेख किया जाता है।

 

36. दो या अधिक राज्यों के लिए एक संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग की स्थापना की जा सकती है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

Correct Answer: (c) (a) तथा (b) दोनों
Note:

संविधान के अनुच्छेद 315(2) के तहत यदि दो या अधिक राज्य यह करार करते हैं कि राज्यों के उस समूह के लिए एक ही लोक सेवा • आयोग होगा और यदि इस आशय का संकल्प उन राज्यों में से प्रत्येक राज्य के विधानमंडल के सदन द्वारा (या जहां दो सदन हैं, वहां प्रत्येक सदन द्वारा) पारित कर दिया जाता है, तो संसद उन राज्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए विधि द्वारा संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग की नियुक्ति का उपबंध कर सकती है।

 

37. दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक संयुक्त लोक सेवा आयोग बनाया जा सकता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (a) संबंधित राज्यों के निवेदन पर संसद द्वारा
Note:

संविधान के अनुच्छेद 315(2) के तहत यदि दो या अधिक राज्य यह करार करते हैं कि राज्यों के उस समूह के लिए एक ही लोक सेवा • आयोग होगा और यदि इस आशय का संकल्प उन राज्यों में से प्रत्येक राज्य के विधानमंडल के सदन द्वारा (या जहां दो सदन हैं, वहां प्रत्येक सदन द्वारा) पारित कर दिया जाता है, तो संसद उन राज्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए विधि द्वारा संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग की नियुक्ति का उपबंध कर सकती है।

 

38. सही विकल्प चुनें: [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

दो अथवा दो से अधिक राज्यों के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?

Correct Answer: (a) भारत के राष्ट्रपति के द्वारा
Note:

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 316 (1) के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग या संयुक्त लोक सेवा आयोग (दो या दो से अधिक राज्यों के लिए) के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, जबकि राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।

 

39. राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है? [64 B.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) राज्य के राज्यपाल
Note:

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 316 (1) के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग या संयुक्त लोक सेवा आयोग (दो या दो से अधिक राज्यों के लिए) के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, जबकि राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।

 

40. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (b) राज्यपाल
Note:

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 316 (1) के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग या संयुक्त लोक सेवा आयोग (दो या दो से अधिक राज्यों के लिए) के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, जबकि राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।