लोकपाल और महत्वपूर्ण आयोग= भाग= 2

Total Questions: 50

41. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की जाती है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (a) राज्यपाल द्वारा
Note:

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 316 (1) के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग या संयुक्त लोक सेवा आयोग (दो या दो से अधिक राज्यों के लिए) के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, जबकि राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।

 

42. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (c) 317
Note:

अनुच्छेद 317 के अनुसार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या किसी अन्य सदस्य को केवल कदाचार के आधार पर, राष्ट्रपति के ऐसे आदेश से उसके पद से हटाया जाएगा, जो उच्चतम न्यायालय को राष्ट्रपति द्वारा निर्देश किए जाने पर उस न्यायालय द्वारा अनुच्छेद 145 के अधीन इस प्रयोजन के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की गई जांच के पश्चात इस संबंध में दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर जारी किया गया हो।

 

43. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है- [U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (c) उच्चतम न्यायालय की जांच के पश्चात राष्ट्रपति द्वारा
Note:

अनुच्छेद 317 के अनुसार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या किसी अन्य सदस्य को केवल कदाचार के आधार पर, राष्ट्रपति के ऐसे आदेश से उसके पद से हटाया जाएगा, जो उच्चतम न्यायालय को राष्ट्रपति द्वारा निर्देश किए जाने पर उस न्यायालय द्वारा अनुच्छेद 145 के अधीन इस प्रयोजन के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की गई जांच के पश्चात इस संबंध में दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर जारी किया गया हो।

 

44. राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए- [Raj.P.C.S. (Pre) 2023]

(1) आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य राजस्थान के राज्यपाल द्वारा नियुक्त होते हैं।

(ii) आयोग के अध्यक्ष या कोई अन्य सदस्य केवल राष्ट्रपति की आज्ञा से अपने पद से हटाए जा सकते हैं।

 

Correct Answer: (b) (i) व (ii) दोनों सही हैं।
Note:

संविधान के अनुच्छेद 316(1) के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राजस्थान के राज्यपाल द्वारा की जाती है। अनुच्छेद 317 (1) के तहत लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या किसी अन्य सदस्य को केवल कदाचार के आधार पर (जिसकी जांच उच्चतम न्यायालय द्वारा की गई हो) किए गए राष्ट्रपति के आदेश से ही पद से हटाया जा सकता है। अतः प्रश्नगत दोनों ही कथन सही हैं।

 

45. निम्न में से कौन-से पदाधिकारियों को हटाने में संसद की कोई भूमिका नहीं होती है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

1. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों

2. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों

3. अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग

4. भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

 

Correct Answer: (d) केवल 3
Note:

अनुच्छेद 317 के अनुसार, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या किसी अन्य सदस्य को केवल कदाचार के आधार पर राष्ट्रपति के ऐसे आदेश से उसके पद से हटाया जाएगा, जो उच्चतम न्यायालय को राष्ट्रपति द्वारा निर्देश किए जाने पर उस न्यायालय द्वारा अनुच्छेद 145 के अधीन इस प्रयोजन के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की गई जांच के पश्चात इस संबंध में दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर जारी किया गया हो। जबकि उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों एवं भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक को हटाने में संसद की भूमिका होती है तथा इन्हें अनुच्छेद 124 (4) में उपबंधित रीति से संसद के प्रत्येक सदन द्वारा विशेष बहुमत से समावेदन पारित करने पर राष्ट्रपति के आदेश से हटाया जा सकता है।

 

46. निम्न में से किस मामले में राज्य लोक सेवा आयोग से परामर्श नहीं लिया जाता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) सिविल सेवाओं का स्थानांतरण पर।
Note:

अनुच्छेद 320 के अंतर्गत राज्य लोक सेवा आयोग के कृत्यों में सिविल सेवकों के स्थानांतरण का कार्य सम्मिलित नहीं है जबकि प्रश्नगत अन्य कार्य राज्य लोक सेवा आयोग के कृत्यों में शामिल हैं। इसलिए सिविल सेवकों के स्थानांतरण संबंधी परामर्श राज्य लोक सेवा आयोग से नहीं लिया जाता है।

 

47. किसी राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों को निम्नलिखित में से किस एक के अनुमोदन से संघ लोक सेवा आयोग को सौंपा जा सकता है? [U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

Correct Answer: (d) भारत के राष्ट्रपति
Note:

संविधान के अनुच्छेद 315 (4) के तहत राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति के अनुमोदन से किसी राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों को संघ लोक सेवा आयोग को सौंपा जा सकता है।

 

48. संघ लोक सेवा आयोग राज्य की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सहमत हो सकता है- [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (d) राज्यपाल की मांग और राष्ट्रपति की संस्तुति पर।
Note:

संविधान के अनुच्छेद 315 (4) के अनुसार, यदि किसी राज्य का राज्यपाल संघ लोक सेवा आयोग से ऐसा करने का अनुरोध करता है, तो वह राष्ट्रपति के अनुमोदन से उस राज्य की सभी या किन्हीं आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सहमत हो सकेगा।

 

49. उत्तर प्रदेश के राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों का विस्तार किया जा सकता है- [U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (d) उत्तर प्रदेश विधानमंडल द्वारा
Note:

अनुच्छेद 321 के अनुसार, राज्य विधानमंडल द्वारा बनाए गए अधिनियम के द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग को राज्य की सेवाओं अथवा किसी स्थानीय प्राधिकारी या विधि द्वारा गठित अन्य निगमित निकाय या किसी लोक संस्था की सेवाओं से संबंधित अतिरिक्त कार्य प्रदान किए जा सकते हैं। अतः राज्य विधानमंडल द्वारा बनाए गए अधिनियम के तहत राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यक्षेत्र का विस्तार किया जा सकता है।

 

50. निम्नलिखित में भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद लोक सेवा आयोगों के व्यय से संबंधित है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 322
Note:

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 322 लोक सेवा आयोगों के व्यय से संबंधित है। इसके अनुसार, संघ या राज्य लोक सेवा आयोग के व्यय, जिनके अंतर्गत आयोग के सदस्यों या कर्मचारीवृंद को या उनके संबंध में संदेय कोई वेतन, भत्ते और पेंशन हैं, यथास्थिति, भारत की संचित निधि या राज्य की संचित निधि पर भारित होंगे।