1. भारत सरकार ने पांच समुदायों यथा मुसलमानों, सिखों, ईसाइयों, बौद्धों और पारसियों को अल्पसंख्यकों के रूप में अनुसूचित किया है।
2. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को 1993 में सांविधिक दर्जा दिया गया।
3. भारत में सबसे छोटा धार्मिक समुदाय पारसी समुदाय है।
4. भारत का संविधान धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को मान्यता और संरक्षण देता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
Correct Answer: (c) 2, 3 और 4
Note: भारतीय संविधान धार्मिक व भाषायी आधार पर अल्पसंख्यकों का निर्धारण करता है। प्रश्नकाल में पांच समुदायों को अल्पसंख्यकों के रूप में अनुसूचित किया गया था। वर्तमान में भारत में छः समुदायों- मुसलमान, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी और जैन को अल्पसंख्यकों के रूप में अनुसूचित किया गया है। 27 जनवरी, 2014 को भारत सरकार द्वारा जैन समुदाय को अल्पसंख्यक अधिसूचित किया गया। सरकार ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को 1992 के संसदीय अधिनियम (17 मई, 1993 से प्रभावी) के तहत सांविधिक दर्जा दिया था, जिसका गठन मूलतः अल्पसंख्यक आयोग के रूप में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत 1978 में किया गया था। अधिसूचित अल्पसंख्यकों में सबसे छोटा समुदाय पारसी समुदाय है किंतु इससे भी छोटे अनेक धार्मिक समुदाय विद्यमान हैं, जिन्हें यद्यपि कि मान्यता प्राप्त नहीं है। इस प्रकार प्रश्नगत कथनों में 2014 से पूर्व तक जहां कथन 1, 2 और 4 सही थे, वहीं वर्तमान में केवल कथन 2 एवं 4 ही सही हैं।