Correct Answer: (b) पांच वर्ष तक या 70 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
Note: मानवाधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2019 के द्वारा 1993 के अधिनियम में संशोधन कर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष (या 70 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो) कर दिया गया है। इसके अलावा अब अध्यक्ष एवं सदस्य दोनों ही पुनर्नियुक्ति के पात्र हैं, जबकि पहले अध्यक्ष पुनर्नियुक्ति का पात्र नहीं था। इस प्रकार कथन (a), (b) और (c) सही नहीं हैं। जबकि मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अनुसार, अध्यक्ष या कोई सदस्य, अपने पद पर न रह जाने पर, भारत सरकार के अधीन या किसी राज्य सरकार के अधीन किसी भी और नियोजन का पात्र नहीं होगा। अतः कथन (d) सही है। संशोधन से पूर्व मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अनुसार, अध्यक्ष पदग्रहण की तारीख से 5 वर्ष की अवधि तक या 70 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, पद धारित करता था जबकि सदस्य पांच वर्ष की अवधि तक (आयु सीमा 70 वर्ष तक) पद धारण करता था तथा 5 वर्ष की और अवधि के लिए पुनर्नियुक्ति का पात्र था।