Correct Answer: (c) बहलोल खान लोदी - सिकंदर शाह - इब्राहिम लोदी
Note: उपर्युक्त अफगान शासकों का दिल्ली की राजगद्दी पर बैठने का सही कालानुक्रम निम्न प्रकार है- (i) बहलोल खान लोदी (1451-1489 ई.), (ii) सिकंदर लोदी (1489-1517 ई.), (iii) इब्राहिम लोदी (1517-1526 ई.) अतः स्पष्ट है कि विकल्प (c) सही उत्तर है।