Correct Answer: (d) इब्राहिम लोदी
Note: 1206-1290 ई. के मध्य दिल्ली सल्तनत के सुल्तान गुलाम वंश के सुल्तानों के नाम से विख्यात हुए। इस दौरान कुतुबुद्दीन ऐबक (1206- 1210 ई.), इल्तुतमिश (1211-1236 ई.) तथा बलबन (1266-1286 ई.) जैसे महान शासकों ने शासन किया, जबकि इब्राहिम लोदी, लोदी वंश का शासक था। इसने 1517-1526 ई. तक दिल्ली पर शासन किया। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।