Correct Answer: (c) भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला
Solution:स्वतंत्रता पश्चात भारत की द्वितीय पंचवर्षीय योजना में भारी एवं आधारभूत उद्योगों पर विशेष बल दिया गया। इसी के अंतर्गत राउ रकेला (ओडिशा), भिलाई (वर्तमान छत्तीसगढ़), दुर्गापुर (प. बंगाल) इस्पात संयंत्रों की स्थापना क्रमशः जर्मनी, तत्कालीन सोवियत संघ (वर्तमान रूस) तथा ब्रिटिश सहयोग (U.K.) से की गई। तीनों इस्पात संयंत्रों की प्रथम ब्लास्ट फर्नस वर्ष 1959 में चालू हुआ।