लौह एवं इस्पात उद्योग (उद्योग)

Total Questions: 19

11. 'टिस्को' संयंत्र किसके नजदीक स्थित है? [53rdto55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

Correct Answer: (d) टाटानगर
Solution:'टिस्को' (टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड) भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी है। टाटानगर (जमशेदपुर) स्थित इस कारखाने की स्थापना वर्ष 1907 में की गई थी। अब इसे टाटा स्टील लि. के नाम से जाना जाता है।

12. भारत का पिट्सबर्ग है - [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (d) जमशेदपुर
Solution:जमशेदपुर (झारखंड) को भारत का पिट्सबर्ग कहा जाता है। ऐसा यहां पर लौह-इस्पात उद्योग के संकेद्रण के कारण कहा जाता है।

13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? [I.A.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (a) भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का प्रथम एकीकृत इस्पात संयंत्र राउरकेला इस्पात संयंत्र सोवियत संघ के सहयोग से स्थापित हुआ।
Solution:राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना जर्मनी के संयुक्त सहयोग से की गई थी, न कि सोवियत संघ के। अतः कथन (a) असत्य है। अन्य प्रश्नगत कथन सही हैं।

14. कोयले की स्थानीय आपूर्ति (Local supply) उपलब्ध नहीं है- [I.A.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (b) VSL, भद्रावती को
Solution:विश्वेश्वरैया आयरन एण्ड स्टील लि. (VISL), भद्रावती को पहले मैसरू आयरन एंड स्टील लि. के नाम से जाना जाता था। इसे लौह अयस्क की प्राप्ति बाबाबूदन पहाड़ियों के केम्मनगुण्डी खान से (कर्नाटक) होती थी, जबकि चूना पत्थर भंडीगुड्डा से प्राप्त होता था, कोयले की स्थानीय आपूर्ति न होने के कारण यहां शक्ति के लिए चारकोल अथवा लकड़ी का प्रयोग किया जाता था, जो मलनाड वन क्षेत्रों से प्राप्त होता था।

15. निम्नलिखित में से कौन-सा लोहा-इस्पात संयंत्र लौह अयस्क और कोयला क्षेत्र पर न होकर दोनों के लगभग मध्य में स्थित है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (a) जमशेदपुर
Solution:जमशेदपुर लोहा इस्पात संयंत्र लौह अयस्क और कोयला क्षेत्र पर न होकर दोनों के लगभग मध्य में स्थित है।

16. भिलाई स्टील प्लांट भारत सरकार तथा निम्नलिखित में से किस एक का संयुक्त उपक्रम है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

Correct Answer: (a) रूस
Solution:भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना तत्कालीन सोवियत संघ (वर्तमान रूस) के सहयोग से वर्तमान छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में की गई एवं वर्ष 1959 में पहली ब्लास्ट फर्नेस चालू हुआ।

17. बोकारो इस्पात संयंत्र का निर्माण हुआ था के सहयोग से। [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) रूस
Solution:बोकारो इस्पात संयंत्र सार्वजनिक क्षेत्र में चौथा इस्पात कारखाना है। यह सोवियत संघ (रूस) के सहयोग से वर्ष 1965 में प्रारंभ हुआ। आरंभ में इसे 29 जनवरी, 1964 को एक लिमिटेड कंपनी के तौर पर निगमित किया गया और बाद में सेल (SAIL) के साथ इसका विलय हुआ। कारखाने का निर्माण कार्य 6 अप्रैल, 1968 को प्रारंभ हुआ। यह कारखाना देश के पहले स्वदेशी इस्पात कारखाने के नाम से विख्यात है।

18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2003*]

Correct Answer: (c) लौह एवं इस्पात
Solution:प्रश्नकाल में प्रश्नगत विकल्प में लौह एवं इस्पात उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता था। भारत सरकार द्वारा जारी अद्यतन आंकड़ों वर्ष 2022-23 के अनुसार दिए गए विकल्प में चाय, चीनी, जूट (कच्चा) एवं लौह एवं इस्पात का निर्यात मूल्य क्रमशः 751.07 मि.यू.एस. डॉलर, 5770.64 मि. यू.एस. डॉलर, 23.28 मि. यू.एस. डॉलर तथा 13397.46 मि. यू.एस. डॉलर है। इस प्रकार वर्तमान में भी दिए गए विकल्प में लौह एवं इस्पात भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कामाता है।

19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

Correct Answer: (a) भिलाई - मध्य प्रदेश
Solution:भिलाई इस्पात संयंत्र वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है। भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना तत्कालीन सोवियत संघ (वर्तमान रूस) की सहायता से द्वितीय पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी। दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) संयंत्र की स्थापना ब्रिटेन की सहायता से, तो राउरकेला (ओडिशा) संयंत्र की स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई थी। जमशेदपुर (झारखंड) लौह संयंत्र निजी क्षेत्र का है।