Correct Answer: (b) VSL, भद्रावती को
Solution:विश्वेश्वरैया आयरन एण्ड स्टील लि. (VISL), भद्रावती को पहले मैसरू आयरन एंड स्टील लि. के नाम से जाना जाता था। इसे लौह अयस्क की प्राप्ति बाबाबूदन पहाड़ियों के केम्मनगुण्डी खान से (कर्नाटक) होती थी, जबकि चूना पत्थर भंडीगुड्डा से प्राप्त होता था, कोयले की स्थानीय आपूर्ति न होने के कारण यहां शक्ति के लिए चारकोल अथवा लकड़ी का प्रयोग किया जाता था, जो मलनाड वन क्षेत्रों से प्राप्त होता था।