वन्यजीव अभयारण्य एवं पक्षी विहार (राजस्थान)

Total Questions: 10

1. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने राजस्थान में पांचवें बाघ अभयारण्य का दर्जा, निम्न में से किस अभयारण्य को प्रदान किया? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (c) धौलपुर-करौली अभयारण्य
Solution:राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने अगस्त, 2023 में राजस्थान में धौलपुर-करौली बाघ अभयारण्य को 5वें बाघ अभयारण्य का दर्जा प्रदान किया। साथ ही कुम्भलगढ़ को बाघ अभयारण्य घोषित करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की।

2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए । [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

सूची-I (वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र) (List-I (Wildlife Protected Area))सूची-II (जिला) (List-II (District))
A. जोड़बीड़ गडेवाल (Jodbeed Gadewal)1.झुंझुनू (Jhunjhunu)
B. गुढ़ा विश्नोई (Gudha Vishnoi)2. नागौर (Nagaur)
C. गोगेलाव (Gogelav)3. जोधपुर (Jodhpur)
D. बीड़ (Beed)4. बीकानेर (Bikaner)
Correct Answer: (a)
Solution:सही सुमेलित है-
सूची-I (वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र) (List-I (Wildlife Protected Area))सूची-II (जिला) (List-II (District))
A. जोड़बीड़ गडेवाल (Jodbeed Gadewal)1. बीकानेर (Bikaner)
B. गुढ़ा विश्नोई/विश्नोइयान (Gudha Vishnoi/Vishnoiyan)2. जोधपुर (Jodhpur)
C. गोगेलाव (Gogelav)3. नागौर (Nagaur)
D. बीड़ (Beed)4. झुंझुनू (Jhunjhunu)

3. निम्नांकित राजस्थान के मानचित्र में वन्यजीव अभयारण्यों की स्थिति (i), (ii), (iii) और (iv) से प्रदर्शित की गई है। मानचित्र के नीचे दिए गए क्रम से इन्हें पहचानिए तथा उत्तर दीजिए। [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (c) नाहरगढ़, बांध बरेठा, फुलवाड़ी की नाल, सीतामाता
Solution:उपर्युक्त वन्यजीव अभयारण्यों की स्थिति निम्नानुसार है-
स्थान (Place)
(i)नाहरगढ़  - जयपुर (Jaipur)
(ii)बांध बरेठा  - भरतपुर (Bharatpur)
(iii)फुलवाड़ी की नाल - उदयपुर (Udaipur)
(iv)सीतामाता  - चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)

4. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

सूची-I (राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य) सूची-II (जिला) 
A. राष्ट्रीय मरु उद्यान1. उदयपुर
B. तालछापर2. भरतपुर
C. फुलवाड़ी की नाल3. जैसलमेर
D. बांध बरेठा4. चुरू
ABCD
(a)(iii)(iv)(i)(ii)
(b)(ii)(iii)(i)(iv)
(c)(iii)(ii)(iv)(i)
(d)(iv)(iii)(ii)(i)

 

Correct Answer: (a)
Solution:सही सुमेलित है-
सूची-I (राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य) (List-I (National Park/Sanctuary))सूची-II (जिला) (List-II (District))
A. राष्ट्रीय मरु उद्यान (Desert National Park)1. जैसलमेर (Jaisalmer)
B. तालछापर (Tal Chhapar)2. चुरू (Churu)
C. फुलवाड़ी की नाल (Phulwari Ki Nal)3. उदयपुर (Udaipur)
D. बांध बरेठा (Bandh Baretha)4. भरतपुर (Bharatpur)

5. कौन-सा सुमेलित नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023]

वन्यजीव अभयारण्य (Wildlife Sanctuary)जिला (District)
a. शेरगढ़ (Shergarh)1. बूंदी (Bundi)
b. बस्सी (Bassi)2. चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
c. रामसागर वन विहार (Ramsagar Van Vihar)3. धौलपुर (Dholpur)
d. सीतामाता (Sitamata)4. प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
e. अनुत्तरित प्रश्न (Unanswered Question)
Correct Answer: (a)
Solution:शेरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य बारां जिला में स्थित है। वर्ष 1983 में स्थापित यह अभयारण्य 81.67 वर्ग किमी. में विस्तृत है। इस अभयारण्य में तेंदुआ, लकड़बग्घा, चीतल, चिंकारा तथा सांभर प्रजातियां पाई जाती हैं। शेष युग्म सही हैं।

नोट - सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य प्रतापगढ़ एवं चित्तौड़गढ़ जिले में विस्तृत है। विकल्प में केवल एक ही जिला दिया है, जिसे सही माना जा सकता है।

6. राजस्थान का वह जिला, जो विश्व का अद्वितीय पक्षी अभयारण्य है एवं जलपक्षियों का स्वर्ग है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (b) भरतपुर
Solution:राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित केवलादेव (घाना) पक्षी अभयारण्य विश्व का अद्वितीय पक्षी अभयारण्य है, जिसे 'जलपक्षियों का स्वर्ग' माना जाता है। यह यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है।

7. गोगेलाव संरक्षित क्षेत्र किस जिले में स्थित है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (c) नागौर
Solution:गोगेलाव संरक्षित क्षेत्र नागौर जिले में स्थित है।

8. जिस जिले में 'नेशनल वुड फॉसिल पार्क' स्थित है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (b) जैसलमेर
Solution:राजस्थान के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यान 'मरु' के अंतर्गत जैसलमेर के आकल गांव में 'नेशनल वुड फॉसिल पार्क' (आकल काष्ठ जीवाश्म पार्क) स्थित है। यहां गोडावण (राज्य-पक्षी) का प्रजनन केंद्र स्थापित किया गया है।

9. आकल काष्ठ जीवाश्म पार्क भाग है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (a) मरु राष्ट्रीय उद्यान
Solution:राजस्थान के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यान 'मरु' के अंतर्गत जैसलमेर के आकल गांव में 'नेशनल वुड फॉसिल पार्क' (आकल काष्ठ जीवाश्म पार्क) स्थित है। यहां गोडावण (राज्य-पक्षी) का प्रजनन केंद्र स्थापित किया गया है।

10. निम्नलिखित का सुमेल कीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996, 1999]

Column A (वन्यजीव विहार/)Column B 
a. वन्यजीव विहार1. सरिस्का
b. केवलादेव उद्यान2. जैसलमेर
c. मरु राष्ट्रीय उद्यान3. भरतपुर
d. टाइगर रिजर्व4. जयसमंद
ABCD
(a)1234
(b)4321
(c)3124
(d)1423

 

Correct Answer: (b)
Solution:वन्यजीव विहार जयसमंद में, केवलादेव उद्यान भरतपुर में, मरु राष्ट्रीय उद्यान जैसलमेर में तथा टाइगर रिजर्व सरिस्का में स्थित है।