Correct Answer: (c) सांडी वन्यजीव अभयारण्य : हरदोई
Solution:बखिरा वन्यजीव अभयारण्य पक्षी विहार उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में, ओखला वन्यजीव अभयारण्य पक्षी बिहार गौतम बुद नगर जिले में, सांडी वन्यजीव अभयारण्य पक्षी विहार हरदोई जिले में तथा महावीर स्वामी वन्यजीव अभयारण्य ललितपुर जिले में अवस्थित है। अतः विकल्प (सी) सही सुमेलित है।