☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
वन एवं उसके प्रकार (वन एवं वन्यजीव)
📆 December 18, 2024
Total Questions: 26
21.
भारत के किस राज्य में सागौन का वन क्षेत्र सर्वाधिक है?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]
(a) झारखंड
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश
Correct Answer:
(d) मध्य प्रदेश
Solution:
भारत वन स्थिति रिपोर्ट, 2023 के अनुसार, मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सागौन का वन क्षेत्र 24283.42 वर्ग किमी. है, जो 30.83प्रतिशत है।
22.
भारत में मैंग्रोव (ज्वारीय वन) वनस्पति मुख्यतः पाई जाती है-
[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]
(a) मलाबार तट
(b) सुंदरबन
(c) कच्छ का रन
(d) दंडकारण्य
Correct Answer:
(b) सुंदरबन
Solution:
ज्वारीय वन डेल्टा प्रदेशों तथा समुद्र के ज्वार वाले भागों में होते हैं, इन्हें मैंग्रोव वनस्पति के नाम से भी जाना जाता है। मैंग्रोव वनस्पति का सर्वाधिक क्षेत्र सुंदरबन डेल्टा में पाया जाता है। यहां के वनों में सुंदरी वृक्ष विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
23.
भारत के निम्न स्थानों में से कौन-सा स्थान मैंग्रोव वनस्पति के लिए प्रसिद्ध है?
[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]
(a) काजीरंगा
(b) साइलेंट वैली
(c) सुंदरबन
(d) हिमालय की तराई
Correct Answer:
(c) सुंदरबन
Solution:
ज्वारीय वन डेल्टा प्रदेशों तथा समुद्र के ज्वार वाले भागों में होते हैं, इन्हें मैंग्रोव वनस्पति के नाम से भी जाना जाता है। मैंग्रोव वनस्पति का सर्वाधिक क्षेत्र सुंदरबन डेल्टा में पाया जाता है। यहां के वनों में सुंदरी वृक्ष विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
24.
"वाणिज्यिक दृष्टि से लाभप्रद वृक्षों की एकपादप (Monoculture) कृषि...... की अनुपम प्राकृतिक छटा को नष्ट कर रही है। इमारती लकड़ी का विचारशून्य दोहन, ताड़ रोपन के लिए विशाल भूखंडों का निर्वनीकरण, मैंग्रोवों का विनाश, आदिवासियों द्वारा लकड़ी की अवैध कटाई और अनधिकार आखेट समस्या को अधिक ही जटिल बनाते हैं। अलवण जल कोटरिकाएं (Fresh water pockets) त्वरित गति से सूख रही हैं, क्योंकि निर्वनीकरण और मैंग्रोवों का विनाश हो रहा है," इस उद्धरण में निर्देशित स्थान है-
[I.A.S. (Pre) 1995]
(a) सुंदरबन
(b) केरल तट
(c) ओडिशा तट
(d) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
Correct Answer:
(a) सुंदरबन
Solution:
प्रश्नगत उद्धरण में वर्णित स्थान सुंदरबन के निकट प्रतीत होता है। यहां के मैंग्रोव क्षेत्रों के संरक्षण हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।
25.
निम्नलिखित में से कौन-सा मैंग्रोव क्षेत्र गोदावरी नदी के डेल्टा पर अवस्थित है?
[U.P.R.O./A.R.O (Mains) 2021]
(a) कूण्डापुर
(b) होन्नावर
(c) मालपे
(d) कोरिंगा
Correct Answer:
(d) कोरिंगा
Solution:
कोरिंगा मैंग्रोव क्षेत्र गोदावरी नदी के डेल्टा पर अवस्थित है। यह आंध्र प्रदेश में काकीनाडा के समीप स्थित है। यह भारत में पश्चिम बंगाल के सुंदरबन डेल्टा के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा मैंग्रोव वन क्षेत्र है।
26.
निम्नलिखित में से कहां पर एक संरक्षित कच्छ-वनस्पति क्षेत्र है?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]
(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) गोवा
(d) चंद्र ताल
Correct Answer:
(c) गोवा
Solution:
गोवा का 'चोराओ द्वीप' (Chorao Island) पूरी तरह से संरक्षित कच्छ वनस्पति क्षेत्र है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Computer and Information Technology Part (2)
Nuclear physics -(1)
Heat and Thermodynamics part-(1)
Sound
Heat and Thermodynamics part-(2)
Space Part-4