Correct Answer: (1) सर्वभक्षी
Solution:सर्वभक्षी ऐसे जानवरों को कहते हैं, जो अपने आहार में वनस्पति (सब्जी, फल, अनाज) और माँस दोनों को शामिल करें। सर्वभक्षी नस्लों का कम-विकास ऐसे वातावरण में हुआ होता है, जिसमें इन प्राणियों को जीवित रहने के लिए वह सब कुछ खाना पड़ता है, जो इनके हाथ आ जाए। मनुष्य, कौवे सर्वाहारी जीवों के उदाहरण हैं।