वर्गिकी (जीव विज्ञान) Part – ITotal Questions: 5041. पांडा भी उसी कुल का है, जिसका /की है- [I.A.S. (Pre) 2009](a) भालू(b) बिल्ली(c) कुत्ता(d) खरगोशCorrect Answer: (a) भालूSolution:भालू (Bear) के कुल Ursidae के अंतर्गत ही पांडा भी एक प्रजाति है।42. निम्नलिखित जंतुओं में से किसमें तीन प्रकोष्ठ वाला हृदय होता है? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2013](a) बंदर(b) मगर(c) मछली(d) मेंढकCorrect Answer: (d) मेंढकSolution:मेंढक (उभयचर), सांप एवं छिपकलियों में तीन प्रकोष्ठ वाला हृदय होता है। मछली में दो प्रकोष्ठ वाला हृदय होता है, जबकि बंदर व मगर के हृदय में चार प्रकोष्ठ होते हैं।43. त्रिकोष्ठीय हृदय पाया जाता है- [U.P.R.O/A.R.O. Re-exam (Pre) 2016](a) स्तनधारियों में(b) पक्षियों में(c) उभयचरों में(d) मछलियों मेंCorrect Answer: (c) उभयचरों मेंSolution:मेंढक (उभयचर), सांप एवं छिपकलियों में तीन प्रकोष्ठ वाला हृदय होता है। मछली में दो प्रकोष्ठ वाला हृदय होता है, जबकि बंदर व मगर के हृदय में चार प्रकोष्ठ होते हैं।44. निम्न में से किसमें पित्ताशय नहीं होता? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004](a) कुट(b) जिराफ(c) चूहा(d) मछली(e) (*)Correct Answer: (e) (*)Solution:अधिकतर रीढ़ की हड्डी वाले पशुओं के पित्ताशय होते हैं परंतु घोड़ा, चूहा, ऊंट आदि इसके अपवाद है। बिना रीढ़ की हड्डी वाले पशुओं में पित्ताशय नहीं होते हैं।45. निम्नलिखित में से किस जंतु में खुर नहीं पाए जाते हैं? [U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017](a) हिरण(b) गीदड़(c) जेबरा(d) घोड़ाCorrect Answer: (b) गीदड़Solution:गीदड़ को छोड़कर शेष खुर वाले पशु हैं। गीदड़, कुत्ते के परिवार (Canidae) की एक प्रजाति है। सामान्य गीदड़ों का वैज्ञानिक नाम केनिस आरियस (Canis aureus) है। गीदड़ों के पैर नाखून युक्त गद्दीदार होते हैं।46. नील गाय निम्नलिखित कुल में आती हैं: [U.P.P.C.S. (Mains) 2006](a) गाय(b) बकरी(c) मेंड़(d) हिरनCorrect Answer: (d) हिरनSolution:नील गाय भारत में पाई जाने वाली विशालतम मृग प्रजाति है। मृग उन जंतुओं को कहा जाता है जिनमें स्थायी सींग होते हैं, अर्थात हिरनों के श्रृंगाभों के समान नील गाय के सींग हर साल गिरकर नए सिरे से नहीं उगते।47. सूची-1 (भारतीय वन्य प्राणि जातियां) को सूची-II (वैज्ञानिक नाम) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 2002]सूची-I (भारतीय वन्य प्राणि जातियां)सूची-II (वैज्ञानिक नाम) A .एशियाई जंगली गधा1. बोसलाफस ट्रेगोकेमेलस B. बारहसिंहा2. रूसर्वस दुआउसेली C. चिंकारा3. इक्कस हेमीओनस D. नीलगाय4. गजेला बेनेट्री ABCD(a)2314(b)3241(c)2341(d)3214(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (b)Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है:एशियाई जंगली गधा - इक्कस हेमीओनसबारहसिंहा - रूसर्वस दुआउसेलीविकारा - गजेला बेनेट्रीनीलगाय - बोसलाफस ट्रेगोकेमेलस48. सूची-I और सूची-II का सुमेल कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए: [I.A.S. (Pre) 1993]सूची-I (लक्षण)सूची-II (प्राणी) (A) पंखहीन कीट1. कीवी (b) उड़ान रहित पक्षी2. रजत मीनाभ (c) अपाद सरीसृप3. कूर्म (D) फुफ्फुसहीन प्राणी4. सर्प5. मत्स्य ABCD(a)1325(b)2145(c)2134(d)3142 (a)(b)(c)(d)Correct Answer: (b)Solution:सुमेलित क्रम इस प्रकार है-पंखहीन कीट - रजत मीनाभउड़ानरहित पक्षी - कीवीअपाद सरीसृप - सर्पफुफ्फुसहीन प्राणी - मत्स्य49. कीवी है - [R.A.S./R.T.S. (Re. Exam) (Pre) 2013](a) गिद्ध की एक प्रजाति, जो केवल अमेजन के जंगलों में पाई जाती है।(b) उड़न-अक्षम पक्षी जो केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है।(c) एक रेगिस्तानी सर्प।(d) ऑस्ट्रेलिया का सबसे तीव्र गति से उड़ने वाला कायरोप्टरन स्तनी।Correct Answer: (b) उड़न-अक्षम पक्षी जो केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है।Solution:कीवी एक उड़ने में अक्षम पक्षी है, जो मूल रूप से न्यूजीलैंड में पाया जाता है।50. निम्न में से कौन-सा जैविक मूल का है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010](a) मूंगा(b) पन्ना(c) माणिक(d) पुखराजCorrect Answer: (a) मूंगाSolution:पन्ना, माणिक और पुखराज जैविक मूल के नहीं हैं, जबकि मूंगा जैविक मूल का है।Submit Quiz« Previous12345