Correct Answer: (d) ब्रायोफाइटा
Solution:ब्रायोफाइटा वनस्पति जगत लिवरवॉर्ट (liverworts) एवं मॉस (Mosses) में विभाजित हैं। मॉस संरचना में सरल होते हैं तथा थैलस के चारों ओर छोटी एवं पत्तीदार व्यवस्थाएं पाई जाती हैं, जो रेडियल अथवा सर्पिल समरूपता प्रदर्शित करती है, जबकि लिवरवॉर्ट में पत्ते एवं थैलस होते हैं, जो तने से जुड़ी हरी पत्ती जैसी व्यवस्था होती है। मॉस में धागे जैसे प्रकंद होते हैं, जो उन्हें अपने सब्सट्रेट से जुड़ने में सहायता करते हैं, जबकि लिवरवॉर्ट में एकल कोशिका वाले प्रकंद होते हैं।