Correct Answer: (b) आठ टांगे
Solution:मकड़ी (Spider) वर्ग ऐरैक्निडा (Class-Arachnida) तथा क्रम एरैनी (Araneae) का एक जंतु है, जो कि उदर के पश्च भाग में स्थित ग्रंथियों (Glands) के स्राव से जाला बनाती है। सभी मकड़ियां परभक्षी (Predators) होती हैं। अन्य विकल्प के जंतु कीट वर्ग (Class Insecta) के अंतर्गत आते हैं। इनमें तीन जोड़ी अर्थात छः पैर (Legs) पाए जाते हैं, जो कि सभी कीटों (Insects) का विशिष्ट गुण है। मकड़ी कीट वर्ग के अंतर्गत नहीं आती है, क्योकि इनके पैर पाद पाए जाते हैं।