कथन (A): मरुस्थलीय पौधों के जड़-तंत्र काफी लंबे होते हैं।
कारण (R): मृदा का उच्च तापमान जड़ विकास को प्रोत्साहित करता है।
उपर्युक्त के संदर्भ में. निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है?
कूट :
Correct Answer: (c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
Solution:मरुस्थलीय पौधों के अंतर्गत कैक्टस (Cactus), मदार (Calotropis), घीक्वार (Aloe) इत्यादि पौधे आते हैं, जो कि शुष्क वातावरण में अपना जीवन-वक्र पूर्ण कर लेने की क्षमता रखते हैं। इन पौधों में जड़-तंत्र (Root System) मृदा से जल की खोज के लिए काफी लंबे हो जाते हैं तथा इनके तने छोटे, रूपांतरित एवं कभी-कभी भूमिगत होते हैं।