वर्गिकी (Part – III)

Total Questions: 50

31. प्रकृति में, निम्नलिखित में से किस जीव का/किन जीवों के मृदाविहीन सतह पर जीवित पाए जाने की सर्वाधिक संभावना है? [I.A.S. (Pre) 2021]

1. फर्म

2. लाइकेन

3. मॉस

4. छत्रक (मशरूम)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

Correct Answer: (c) 2 और 3
Solution:लाइकेन थैलोफाइटा समूह के सदस्य हैं, जो कवक एवं शैवाल दोनों से मिलकर बनते हैं। इसमें कवक एवं शैवाल का संबंध परस्पर सहजीवी जैसा होता है। कवक जल, खनिज, लवण एवं विटामिन्स शैवाल को देता है तथा शैवाल प्रकाश संश्लेषण क्रिया द्वारा कार्बोहाइड्रेट का निर्माण कर कवक को देता है। इस तरह लाइकेन के विकास हेतु मिट्टी आवश्यक तत्व नहीं है। मॉस एक बिना पुष्प वाला पौधा है, जिनमें तने एवं पत्ते होते हैं तथा ये बीजाणु (Spores) उत्पन्न करते हैं, परंतु इनमें कोई स्पष्ट मूल (जड़) संरचना नहीं होती। छाया एवं नमी मिलने पर ये कहीं भी उग सकते हैं।

32. निम्न कथनों पर विचार कीजिये- [U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

कथन (A): मरुस्थलीय पौधों के जड़-तंत्र काफी लंबे होते हैं।

कारण (R): मृदा का उच्च तापमान जड़ विकास को प्रोत्साहित करता है।

उपर्युक्त के संदर्भ में. निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है?

कूट :

Correct Answer: (c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
Solution:मरुस्थलीय पौधों के अंतर्गत कैक्टस (Cactus), मदार (Calotropis), घीक्वार (Aloe) इत्यादि पौधे आते हैं, जो कि शुष्क वातावरण में अपना जीवन-वक्र पूर्ण कर लेने की क्षमता रखते हैं। इन पौधों में जड़-तंत्र (Root System) मृदा से जल की खोज के लिए काफी लंबे हो जाते हैं तथा इनके तने छोटे, रूपांतरित एवं कभी-कभी भूमिगत होते हैं।

33. मरुस्थलीय पौधों की जड़े लंबी होती है, क्योंकि- [U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (b) जड़ें पानी की तलाश में लंबी हो जाती है।
Solution:मरुस्थलीय पौधों के अंतर्गत कैक्टस (Cactus), मदार (Calotropis), घीक्वार (Aloe) इत्यादि पौधे आते हैं, जो कि शुष्क वातावरण में अपना जीवन-वक्र पूर्ण कर लेने की क्षमता रखते हैं। इन पौधों में जड़-तंत्र (Root System) मृदा से जल की खोज के लिए काफी लंबे हो जाते हैं तथा इनके तने छोटे, रूपांतरित एवं कभी-कभी भूमिगत होते हैं।

34. मरुस्थल में फ्रिएटोफाइट्स मिलते है, यानी ऐसे पादप जिनमें- [R.A.S/R.T.S. (Re. Exam) (Pre)2013]

Correct Answer: (c) लंबी (20-30 फि) मूसला जड़ होती है।
Solution:फिएटोफाइट्स मरुस्थल में पाए जाने वाले पौधे होते हैं, जिनमें जल को संचित रखने के विशिष्ट तरीके विकसित हो जाते हैं। इन पौधों की जड़े अत्यधिक लंबी होती हैं, जो भूमि में काफी गहराई तक जाकर पानी का अवशोषण करती है। फ्रिएटोफाइट्स की जड़े वस्तुतः 25-30 मीटर तक की लंबाई ग्रहण करके भूमिगत जल सतह तक पहुंच जाती है।

35. शुष्क जलवायु के भारी-भांति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते है- [R.A.S/R.TS. (Pre) 1991]

Correct Answer: (b) मरुद्भिद्
Solution:शुष्क वातावरण वा मरुभूनि जैसे वातावरण में पाए जाने वाले पेड़-कैची को मलद‌मिद (Xerophyte) कहते है, जो कि अपने शरीर को सुष्या वातावरण के प्रति पूर्णतयाः अनुकूलित कर लेते हैं। जल के छात्रवेदनक कम करने के लिए इनकी बाह्य त्वथा मोटी उपचर्म (Cuticle) की परत से उभी रहती है तथा पतियां काटों में परिवर्तित हो जाती है। इसके अंतर्गत नागफनी, मदार, नेरियम, बायोफिलम इत्यादि पीचे आते हैं।

36. मरुभूमि के पादप अधिकतर होते हैं- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) मांसल
Solution:मरुभूमि में पाए जाने वाले पौधों के कुछ भाग जल को संचित रखने के लिए अधिक मांसल तथा स्थूल होते हैं।

37. एपिफाइट्स ये पौधे है, जो अन्य पौधों पर निर्भर है: [I.A.S. (Pre) 2001]

Correct Answer: (b) यांत्रिक अवलंब के लिए
Solution:अधिपादप (Epiphytes) वे पौधे है, जो दूसरे जीवित पौधे पर उगे या लगे रहते हैं। ये अपना भोजन स्वयं बनाते है, क्योंकि इनमे पर्णहरित (Chlorophyll) पाया जाता है। ये सिर्फ पोषक पौधों पर यांत्रिक अवलंब के लिए निर्भर रहते हैं। इन्हें वायवीय पादप (Aerial Plants) भी कहा जाता है, क्योकि इनकी जड़े मृदा से नहीं लगी रहती है। इसके अंतर्गत आर्किड्स (Orchids) के पौधे आते हैं।

38. पौधे, जो नमक-युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं? [53to55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

Correct Answer: (c) हैलोफाइट
Solution:'लवण मृदोद्भिद' (Halophyte) उन पादपों को कहते हैं, जो उच्च लवणतायुक्त जल या मृदा में उगते हैं।

39. लवणतायुक्त वातावरण-प्रेमी पौधों को क्या कहते हैं? [67 B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2022]

Correct Answer: (d) लवणगृदोद्भिद्
Solution:'लवण मृदोद्भिद' (Halophyte) उन पादपों को कहते हैं, जो उच्च लवणतायुक्त जल या मृदा में उगते हैं।

40. हाइड्रोफाइट कहते हैं- [U.P. P.C.S. (Pre) 1994 R.A.S/.R.T.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (b) एक जलीय पौधे को
Solution:बहुत अधिक जल (H₂O) वाले स्थान पर पाए जाने वाले पौधों को हाइड्रोफाइट (जलोद‌भिद्) कहते हैं। इनमें बड़े-बड़े अंतराकोशीय स्थान (Intercellular Spaces) होते हैं जिनमें वायु मरी होती है, जो कि पौधों के तैरने में सहायक होते हैं। इन पौधों में यांत्रिक ऊतक (Mechanical tissues) भी बहुत कम विकसित होते है या उनका पूर्ण अभाव होता है।