Correct Answer: (d) 1 और 3
Solution:जाहक (हेहींग) छोटे स्तनधारी कशेरुकी होते हैं। जब ये डरते हैं, तो दुश्मन से अपनी रक्षा हेतु स्वयं को एक गेंद की भांति मोड़ लेते हैं, जिससे इनकी त्वचा पर बने शल्क कांटे के रूप में परिवर्तित हो जाएं तथा ये अपनी रक्षा कर सकें। पैगोलिन भी अपनी सुरक्षा अपने शरीर पर बने शल्कों के माध्यम से करते हैं।