वर्गीकरण (भाग-XI)Total Questions: 401. उस अक्षर-समूह का चयन करे जो बाकी से अलग है। [SSC CPO 25/11/2020 (Evening)](a) RIVE(b) HSLO(c) MNPK(d) DWHSCorrect Answer: (c) MNPKSolution:तर्क :- पहला अक्षर + 4 = तीसरा अक्षर दूसरा अक्षर - 4 = चौथा अक्षर R + 4 = V, H + 4 = L, D + 4 = H, M + 4= Q ≠ P अतः विकल्प C अन्य सभी विकल्पों से भिन्न है।2. असंगत विकल्प को छांटें। [SSC CHSL 17/03/2020 (Afternoon)](a) लद्दाख(b) शिमला(c) देहरादून(d) गंगटोकCorrect Answer: (a) लद्दाखSolution:लद्दाख को छोड़कर अन्य सभी विकल्प विभिन्न राज्यों की राजधानी का प्रतिनिधित्व करते हैं।3. असंगत विकल्प को छांटें। [SSC CHSL 17/03/2020 (Evening)](a) 12326(b) 52477(c) 11982(d) 14978Correct Answer: (b) 52477Solution:विकल्प (b) को छोड़कर, अन्य सभी विकल्प सम संख्याएं हैं।4. विषम का चयन करें। [SSC CHSL 18/03/2020 (Afternoon)](a) 2514(b) 1568(c) 2628(d) 1432Correct Answer: (a) 2514Solution:विकल्प (a) को छोड़कर, अन्य सभी विकल्प 4 के गुणज हैं।5. विषम का चयन करें। [SSC CHSL 18/03/2020 (Evening)](a) 954 : 549(b) 198 : 981(c) 132 : 321(d) 246 : 426Correct Answer: (d) 246 : 426Solution:विकल्प (a), (b) और (c) में; पहला अंक अंत में स्थानांतरित हो जाता है। जबकि विकल्प (d) में पहला अंक मध्य स्थिति में स्थानांतरित हो जाता है।6. असंगत विकल्प को छांटें। [SSC CHSL 19/03/2020 (Afternoon)](a) ΑΕΙΜ(b) SVZD(c) RVZD(d) CGKOCorrect Answer: (b) SVZDSolution:7. असंगत विकल्प को छांटें । [SSC CHSL 12/10/2020 (Morning)](a) चहचहाना(b) उछल कूद करना(c) मिमियाना(d) हिनहिनानाCorrect Answer: (b) उछल कूद करनाSolution:उछल कूद करना को छोड़कर अन्य सभी जानवरों की विभिन्न प्रकार की आवाजें हैं। चिड़ियाँ चहकती हैं, भेड़ें मिमियाती हैं और घोड़ा हिनहिनाता है।8. भिन्न अक्षर समूह को चुने। [SSC CHSL 12/10/2020 (Morning)](a) TUGD(b) EGVT(c) NOML(d) ADZWCorrect Answer: (a) TUGDSolution:T ↔ G U ↔ F (D नहीं) विकल्प (a) को छोड़कर, विषम और सम स्थानों पर वर्ण क्रमशः एक-दूसरे के विपरीत हैं।9. उस संख्या-युग्म का चयन करें जो बाकियों से अलग हो [SSC CHSL 12/10/2020 (Evening)](a) 28 : 70(b) 320 : 480(c) 120 : 300(d) 16 : 40Correct Answer: (b) 320 : 480Solution:विकल्प (b) को छोड़कर, सभी युग्मो में न्यूनतम अनुपात 2 : 5 है।10. भिन्न शब्द समूहों को चुने। [SSC CHSL 13/10/2020 (Morning)](a) BGL(b) PUZ(c) AFK(d) NSWCorrect Answer: (d) NSWSolution:B + 5 = G + 5 = L, P + 5 = U + 5 = Z A + 5 = F + 5 = K, N + 5 = S + 4 = WSubmit Quiz1234Next »