वर्गीकरण (CLASSIFICATION) (TYPE – I) (प्रश्न 151 – 200)

Total Questions: 50

31. निम्नलिखित में से कौन समूह का सदस्य नहीं है? [RRB ग्रुप-डी (CBT) परीक्षा 25.10.2018 द्वितीय पाली]

A. प्लास्टिक

B. फर्श

C. छत

D. दरवाजा

Correct Answer: (3) A
Solution:फर्श, छत, दरवाजा सभी एक निर्मित भवन का हिस्सा हैं, जबकि प्लास्टिक का इनसे कोई साम्य नहीं है।

32. विद्युत चालकता के आधार पर, निम्नलिखित विकल्पों में से विषम को चुनें। [RRB ग्रुप-डी (CBT) परीक्षा 04.12.2018 द्वितीय पाली]

Correct Answer: (1) रबड़
Solution:कॉपर ग्रेफाइट तथा मानव शरीर विद्युत के चालक है, परन्तु रबर विद्युत का कुचालक है।

33. असमान या भिन्न को पहचानें [RRB ग्रुप-डी (CBT) परीक्षा 04.12.2018 द्वितीय पाली]

Correct Answer: (3) हिप-होप
Solution:ओडिसी, कथकली तथा भरतनाट्यम आदि भारत की प्राचीन सभ्यता से जुड़े शास्त्रीय नृत्य रूप है। हिप-होप का संबंध अमेरिका में 1970 के दशक में विकसित गायन विद्या है।

34. जो अनोखा है, वह मालूम करें : मंदिर, ईंट, महल, घर- [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 28.03.2016 द्वितीय पाली]

(A) मंदिर

(B) ईंट

(C) महल

(D) घर

Correct Answer: (4) B
Solution:ईंट विषम शब्द है, क्योंकि अन्य तीनों मंदिर, महल तथा घर के निर्माण में ईंटें प्रयुक्त होती है।

35. निम्नलिखित में अन्य से एकदम भिन्न को चुनें : चेचक, खसरा, बुखार, मस्तिष्क ज्वर- [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 29.03.2016 प्रथम पाली]

(A) चेचक

(B) खसरा

(C) बुखार

(D) मस्तिष्क ज्वर

Correct Answer: (1) D
Solution:चेचक, खसरा, बुखार सभी विषाणु जनित रोग हैं। परंतु मस्तिष्क ज्वर इनमें भिन्न हैं, क्योंकि इसी बीमारी से तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है, जबकि अन्य तीनों बीमारियों में संपूर्ण शरीर प्रभावित होता है।

36. शब्दों के चार जोड़े दिए गए हैं। इनमें से भिन्न को चुनें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 31.03.2016 द्वितीय पाली]

(A) Horse : Calf

(B) Deer : Fawn

(C) Fish : Fry

(D) Goat : Kid

Correct Answer: (1) A
Solution:Horse: Calf भिन्नार्थी है। क्योंकि घोड़ी के बच्चे को Foal कहा जाता है। गाय के बछड़े को Calf कहते हैं। अन्य विकल्प सही हैं।

37. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इस समूह से सम्बन्धित नहीं है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 31.03.2016 द्वितीय पाली]

(A) एंड्रॉयड (Android)

(B) बाडा (BADA)

(C) डॉस (DOS)

(D) सिम्बियन (Symbian)

Correct Answer: (3) C
Solution:DOS (Disk operating system) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो कि कम्प्यूटर्स में इस्तेमाल होता है। वहीं एड्रांयड, बाडा तथा सिम्बियन मोबाइल सॉफ्टवेयर हैं।

38. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इस समूह से सम्बंधित नहीं है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 31.03.2016 द्वितीय पाली]

(A) मेस्ट्रो

(B) वीजा

(C) मास्टर

(D) क्रेडिट कार्ड

Correct Answer: (4) D
Solution:मेस्ट्रो, वीजा तथा मास्टर वित्तीय संस्थान है जो बैंको को एक प्रकार का गेटवे प्रदान करते हैं। डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में मुख्य अंतर यह है कि जहाँ डेबिट कार्ड की ट्रांजिक्शन सीधे खाताधारक के खाते से होती वहीं क्रेडिट कार्ड द्वारा किए गए भुगतानों पर लाइन ऑफ क्रेडिट पर कुछ शुल्क वसूला जाता है।

39. शब्दों के चार जोड़े दिए गए है। इनमें से विषम चुनें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) कान : सुनना

(B) जीभ : चखना

(C) मुँह : बोलना

(D) प्रकाश : दृष्टि

Correct Answer: (4) D
Solution:विकल्प (D) सभी विकल्प से भिन्न है। क्योंकि सभी विकल्प में जोड़ा एक दूसरे से संबंधित है।

40. निम्नलिखित में से विषम चुनें। [रेलवे NIPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 04.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) सोना

(B) चाँदी

(C) प्लैटिनम

(D) हीरा

Correct Answer: (4) D
Solution:सोना, चाँदी तथा प्लैटिनम धातु है, जबकि हीरा अधातु है।