Total Questions: 50
ध्यातव्य : इस प्रश्न का उत्तर कुछ लोग '3' अर्थात् 'कार' भी दे सकते हैं, इस तर्क के आधार पर कि अन्य सभी वाहन दुपहिये वाहन हैं जबकि कार चारपहिया वाला वाहन है। किंतु उल्लेखनीय है कि किसी-किसी स्थान पर टेम्पो या ऑटो रिक्शा (जो कि तिपहिया वाहन है) को भी स्कूटर कहा जाता है। अतः उत्तर 'कार' यहाँ समीचीन प्रतीत नहीं होता है।