वर्णमाला (Part-4)Total Questions: 5011. केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय ने हिन्दी की मानक वर्णमाला में मूलतः कितने स्वर और व्यंजन ध्वनियों को स्थान दिया है? [GIC-Exam 2021 (U.P)](a) 12 और 36(b) 12 और 35(c) 11 और 35(d) 11 और 36Correct Answer: (c) 11 और 35Solution:केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय ने हिन्दी की मानक वर्णमाला में मूलतः 11 स्वर और 35 व्यंजन ध्वनियों को स्थान दिया है, जिसमें दो (ड़, द) द्विगुण व्यंजन भी शामिल हैं।अन्य महत्वपूर्ण तथ्यहिन्दी वर्णमाला में 11 स्वर तथा 33 व्यंजन 2 आगत व्यंजन + 2 अयोगवाह (अं, अः) + 4 संयुक्त व्यंजन 52 वर्ण हैं।12. प्रयत्न के आधार पर 'ल' किस प्रकार की ध्वनि है? [BPSC School Teacher Exam, 2024](a) पार्श्विक(b) संघर्षशील(c) उत्क्षिप्त(d) प्रकम्पित(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (a) पार्श्विकSolution:प्रयत्न के आधार पर 'ल' पार्श्विक ध्वनि है। वस्तुतः निःश्वास के समय जिह्वा के बगल से निकलने वाली ध्वनि को पार्श्विक व्यंजन वर्ण कहते हैं।13. निम्नलिखित में से पार्श्विक ध्वनि कौन-सी है? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 प्रथम पाली (30/09/2019), UPSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा, 2015](a) ण(b) ल(c) र(d) चCorrect Answer: (b) लSolution:जिन व्यंजनों के उच्चारण में जीभ तालु को छुए किन्तु बगल (पार्श्व) में से हवा निकल जाए, उन्हें पार्श्विक व्यंजन कहते हैं। हिन्दी में केवल 'ल' व्यंजन पार्श्विक है।14. 'ड़' और 'ढ़' को कहा जाता है- [MPSI (SI) Exam, 08 Sep 2016 (02:00 PM)](a) सजातीय वर्ण(b) विजातीय वर्ण(c) विकसित वर्ण(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (c) विकसित वर्णSolution:'ड़' और 'ढ़' को विकसित वर्ण कहा जाता है, क्योंकि इनका विकास अपभ्रंश या मराठी में हुआ है। ये मूर्धन्य तथा उत्क्षिप्त व्यंजन हैं।15. च, छ, ज, झ उदाहरण हैं- [MPSI (SI) Exam, 06 Sep 2016 (02:00 PM)](a) स्पर्शी व्यंजन के(b) स्पर्शी-संघर्षी व्यंजन के(c) संघर्षी व्यंजन के(d) अन्तःस्थ व्यंजन केCorrect Answer: (b) स्पर्शी-संघर्षी व्यंजन केSolution:च, छ, ज, झ स्पर्शी-संघर्षी व्यंजन के उदाहरण हैं।16. 'व' वर्ण है- [MPSI (SI) Exam, 04 Sep 2016 (09:00 AM)](a) तालव्य(b) दन्तोष्ठ्य(c) ओष्ठ्य(d) मूर्द्धन्यCorrect Answer: (b) दन्तोष्ठ्यSolution:जिनका उच्चारण निचले होठों के साथ दाँतों के मिलने से होता है, दन्तोष्ठ्य वर्ण कहलाते हैं। उदाहरण-व।17. स्पर्शी व्यंजन है [BPSC स्कूल टीचर परीक्षा, 2023](a) प(b) फ(c) म(d) उपर्युक्त में से एक से(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (d) उपर्युक्त में से एक सेSolution:प. फ तथा म तीनों स्पर्शी व्यंजन हैं। वस्तुतः कण्ठ, तालु, दन्त और ओष्ठ्य के स्पर्श से उच्चरित होने वाले व्यंजनों को स्पर्श /स्पर्शी / वर्गीय व्यंजन कहते हैं।18. प्रकम्पी व्यंजन है? [BPSC स्कूल टीचर परीक्षा, 2023](a) श(b) स(c) र(d) उपर्युक्त में से एक से(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) रSolution:श, स तथा र में से 'र' प्रकम्पी व्यंजन है। प्रकम्पित व्यंजन को प्रकम्पित या लुण्ठित व्यंजन भी कहते हैं। वस्तुतः इसका उच्चारण जिह्वानोक का वर्त्य से कई बार टकराव या प्रकम्पन से होता है।'र' को लोड़ित व्यंजन भी कहते हैं।जिह्वा के अग्र भाग या नोक के द्वारा दाँतों एवं मसूड़ों के पास उभरे खुरदरे भाग से उच्चरित होने वाले व्यंजन को 'वर्त्य व्यंजन' कहते हैं।19. 'पक्षी' में कितने व्यंजन वर्ण हैं? [MPSI (SI) Exam, 04 Sep 2016 (09:00 AM)](a) दो(b) चार(c) तीन(d) पाँचCorrect Answer: (c) तीनSolution:'पक्षी' शब्द में तीन व्यंजन वर्ण समाहित हैं, क्योंकि पक्षी शब्द पृ. अ, कु, ष, ई वर्षों के योग से निर्मित है। जिनमें प्, कृ, ष व्यंजन वर्ण और 'अ', 'ई' स्वर वर्ण हैं।20. किस शब्द में पंचम अक्षर का प्रयोग नहीं है- [M.P. Professional Exam.14.12.2017](a) सम्पदा(b) अँगूठी(c) गंगा(d) डण्डाCorrect Answer: (b) अँगूठीSolution:अँगूठी शब्द में पंचम अक्षर का प्रयोग नहीं हुआ है। हिन्दी में पंचवर्गीय व्यंजनों के अन्तिम पाँचों व्यंजन इस प्रकार हैं-ड्, ञ, ण्, न् तथा म्, जो नासिक्य ध्वनियाँ कहलाती हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »