वर्णमाला (Part-4)

Total Questions: 50

31. आधुनिक व्याकरण की दृष्टि से 'व्' वर्ण का वैशिष्ट्य है- [P.G.T. परीक्षा, 2000]

Correct Answer: (b) दन्त्योष्ठ्य, स्पर्श, अल्पप्राण, घोष, निरनुनासिक
Solution:आधुनिक व्याकरण की दृष्टि से 'व्' वर्ण का वैशिष्ट्य-दन्त्योष्ट्य, स्पर्श, अल्पप्राण, घोष, निरनुनासिक है।

32. "क' व्यंजन के विषय में निम्न में से कौन-सा सही है? [U.P.P.S.C. (एल.टी. ग्रेड) परीक्षा, 2018]

Correct Answer: (a) अल्पप्राण, अघोष, स्पर्शी, कण्ठ्य ध्वनि
Solution:'क' व्यंजन अल्पप्राण, अघोष, स्पर्शी तथा कण्ठ्य ध्वनि है।

33. पाणिनीय शिक्षा में ध्वनियों को वर्गीकृत करने के कौन से पाँच आधार स्वीकार किए गए हैं? [P.G.T. परीक्षा, 2000]

Correct Answer: (d) स्वर, काल, स्थान, प्रयत्न, अनुप्रदान
Solution:पाणिनि ने लिखा है कि आत्मा बुद्धि के द्वारा अर्थों को जानकर दूसरों को बताने की इच्छा से मन को प्रेरित करती है। प्राण वायु उर स्थल में आहत होकर मन्द स्वर को उत्पन्न करता है। कण्ठ में टकराकर मध्यम स्वर, सिर में टकराकर तार स्वर बनाता है। वही मुख में आकर 'वर्ण' बनता है। वर्णों के विभाग भी स्वर से, काल से, स्थान से, प्रयत्न से और अनुप्रदान से तय होते हैं।

34. जिह्वा की नोक जब ऊपर के दाँतों की पँक्ति के सामने वाले दाँत के ऊपरी हिस्से के सम्पर्क में आकर वायु के प्रवाह को अवरुद्ध करती है, ऐसे उच्चारण स्थान को क्या कहा जाता है? [UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद परीक्षा, 2018 (I)]

Correct Answer: (d) वर्त्य
Solution:जिह्वा की नोक जब ऊपर के दाँतों की पंक्ति के सामने वाले दाँत के ऊपरी, हिस्से (दन्त मूल) के सम्पर्क में आकर वायु के प्रवाह को अवरुद्ध करती है, तो ऐसे उच्चारण स्थान को 'वर्त्य' कहते हैं।

35. दन्त्योष्ठ्य ध्वनि कौन-सी है? [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (I)]

Correct Answer: (a) व
Solution:'व' दन्त्योष्ठ्य ध्वनि, 'य' तालव्य ध्वनि, 'फ' ओष्ठ्य ध्वनि और 'र' मूर्धन्य ध्वनि है।

36. हिन्दी शब्दकोश में 'क्ष' का क्रम किस वर्ण के बाद आता है? [UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा, 2016 बिहार पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा, 2017]

Correct Answer: (a) क
Solution:डॉ. हरदेव बाहरी की पुस्तक राजपाल हिन्दी शब्दकोश के अनुसार सर्वप्रथम क तत्पश्चात क (क) इसके बाद 'क्ष' वर्ण आता है।

37. 'प्र' में पूर्ण वर्ण है- [UPSSSC (JE) Exam, 2016]

Correct Answer: (b) र
Solution:'प्र' में 'र' पूर्ण वर्ण है। 'प्र' मिलकर 'प्र' बनता है।

38. कौन-से शब्द में 'र' व्यंजन नहीं है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 18 जून, 2018 (II-पॉली)]

Correct Answer: (d) मातृभूमि
Solution:मातृभूमि में 'र' व्यंजन नहीं है। 'मातृ' में 'तृ' के नीचे लगा हुआ स्वर 'ऋ' है, न कि व्यंजन। अन्य विकल्पों में 'र' व्यंजन व्याप्त है।

39. उत्क्षिप्त व्यंजन छाँटिए- [M.P. Professional Exam.19.12.2017]

Correct Answer: (d) ढ़
Solution:जिस वर्ण के उच्चारण के समय जीभ के अग्रभाग को ऊपर की ओर उठाकर झटके से नीचे लाना पड़े, उसे 'उत्क्षिप्त व्यंजन' कहते हैं। इनकी संख्या 2 है-ड़, ढ़। अतः 'द' उत्क्षिप्त व्यंजन है। दिए गए विकल्पों में ब, म स्पर्श व्यंजन तथा य अन्तःस्थ व्यंजन है। ड़ तथा ढ़ मूर्धन्य ध्वनियाँ हैं।

40. जब एक ही ध्वनि का द्वित्व हो जाए, तब वह क्या कहलाता है? [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (I)]

Correct Answer: (b) युग्मक ध्वनियाँ
Solution:जब एक ही ध्वनि का द्वित्व हो जाए, तब उन्हें युग्मक ध्वनियाँ कहा जाता है।