Correct Answer: (a) झ
Solution:दिए गए वर्णों में अघोष अल्पप्राण ध्वनि 'क' तथा 'त' है। नाद के द्वारा जिन वर्षों में झंकार नहीं होती है वे अघोष के अन्तर्गत आते हैं। घोष में नाद का तथा अघोष में श्वास का उपयोग होता है। अघोष वर्ण = क, ख, च, छ, ट, ठ, त, थ तथा प, फ, श, ष, स, इसमें अल्पप्राण अघोष वर्ण (वर्ग का पहला तथा तीसरा एवं पाँचवाँ वर्ण) क तथा त है। इनमें क, च, ट, त, प आदि अघोष अल्पप्राण वर्ण हैं।