वर्णमाला (Part-5)Total Questions: 151. स्पर्श व्यंजन, कण्ठ्य ध्वनि, अघोष और महाप्राण ध्वनि है - [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (I)](a) क(b) ग(c) ख(d) घCorrect Answer: (c) खSolution:'ख' स्पर्श व्यंजन, कण्ठ्य ध्वनि, अघोष और महाप्राण ध्वनि है। 'क' अघोष एवं अल्पप्राण, 'ग' घोष एवं अल्पप्राण और 'घ' घोष तथा महाप्राण है।2. हिन्दी वर्णमाला में 'छ' से 'ड' के ठीक बीच में कौन-सा अक्षर है? [UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखाकार व लेखा परीक्षक (सा.च.) परीक्षा, 2016](a) ठ(b) ञ(c) ढ(d) झCorrect Answer: (b) ञSolution:हिन्दी वर्णमाला में 'छ' से 'ड' के ठीक बीच में 'ञ' अक्षर है। विवरण इस प्रकार है छ, ज, झ, [ञ], ट, ठ, ड।3. अन्तःस्थ और ऊष्म वर्ण कितने हैं? [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (II)](a) 6(b) 8(c) 9(d) 7Correct Answer: (b) 8Solution:अन्तःस्थ (य, र, ल, व) और ऊष्म (श, ष, स, ह) आठ (8) वर्ण हैं।4. हिन्दी शब्दकोश में 'क' के बाद कौन-सा व्यंजन दिखायी देता है? [UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद परीक्षा, 2018 (II)](a) ज्ञ(b) च(c) ख(d) क्षCorrect Answer: (d) क्षSolution:हिन्दी शब्दकोश में 'क' के बाद 'क्ष' व्यंजन दिखायी देता है।5. काकल्य वर्ण कौन-सा है? [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (II)](a) य(b) स(c) ह(d) णCorrect Answer: (c) हSolution:जिस व्यंजन ध्वनियों के उच्चारण में मुख गुहा खुली रहती है। और वायु बन्द कण्ठ को झटके से खोलकर बाहर निकलती है, उसे 'काकल्य वर्ण' कहते है। जैसे-ह।6. मानक रूप वाला वर्ण नहीं है- [M.P. Professional Exam. 14.12.2017](a) क(b) ल(c) भक्त(d) पCorrect Answer: (c) भक्तSolution:क, ल, भक्त तथा प में से मानक रूप वाला वर्ण 'भक्त' नहीं है। वर्ण भाषिक ध्वनियों के लिखित रूप होते हैं। लिखित चिह्न भी वर्ण के अन्तर्गत आते हैं। हिन्दी भाषा में प्रयुक्त होने वाले वर्षों की संख्या 52 है।7. उच्चारण की दृष्टि से 'सम्बल' ध्वनि का कौन-सा वर्गीकरण है? [UPSSSC कनिष्ठ सहायक (सा.च.) परीक्षा, 2016 (II)](a) सम्पृक्त ध्वनि(b) युग्मक ध्वनि(c) संयुक्त ध्वनि(d) द्वित्व ध्वनिCorrect Answer: (a) सम्पृक्त ध्वनिSolution:एक ध्वनि जब दो व्यंजनों से संयुक्त होती है, तब यह सम्पृक्त ध्वनि कहलाती है। जैसे- 'सम्बल'। यहाँ 'स' और 'ब' ध्वनियों के साथ 'म' ध्वनि संयुक्त हुई है।8. प्रत्येक शब्द की वर्तनी के सभी वर्णों को उसी क्रम में अलग-अलग दिखाना क्या कहलाता है? [UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद परीक्षा, 2018 (II)](a) वर्ण संयोजन(b) वर्ण- विच्छेद(c) सन्धि(d) सन्धि-विच्छेदCorrect Answer: (b) वर्ण- विच्छेदSolution:प्रत्येक शब्द की वर्तनी के सभी वर्णों को उसी क्रम में अलग-अलग दिखाना 'वर्ण-विच्छेद' कहलाता है। जैसे रामायण र् + आ + म् + आ + य् + अ + ण् + अ9. 'ख़, ग़, फ़' ध्वनियाँ किस भाषा की हैं? [UPP, 30 अगस्त, 2024 शिफ्ट-II](a) गुजराती(b) अरबी-फ़ारसी(c) अँग्रेज़ीनीहर(d) बंगालीCorrect Answer: (b) अरबी-फ़ारसीSolution:ख़, ग़, फ़ ध्वनियाँ अरबी-फ़ारसी भाषा की हैं। वस्तुतः हिन्दी भाषा में अनेक विदेशी शब्दों को व्यक्त करते समय / लिखते समय क़, ख़, ग, ज तथा फ़ नुक्तायुक्त ध्वनियों के प्रयोग करने का सुझाव राजा शिवप्रसाद 'सितारे हिन्द' ने दिया था।10. 'व' व्यंजन है- [UPSSSC (JE) Exam, 2015](a) ऊष्म(b) अन्तःस्थ(c) महाप्राण(d) अघोषCorrect Answer: (b) अन्तःस्थSolution:अन्तःस्थ व्यंजन चार हैं-य, र, ल, व, जबकि श, ष, स, ह ऊष्म व्यंजन हैं।Submit Quiz12Next »