वर्तनी (Part – II)Total Questions: 5021. शुद्ध वर्तनी कौन-सी है? [U.P.P.C.S. (Mains), 2005](a) उत्तीर्ण(b) उत्र्तण(c) उत्र्तीण(d) उर्तिर्णCorrect Answer: (a) उत्तीर्णSolution:विकल्प (a) में प्रस्तुत शब्द में शुद्ध वर्तनी है, शेष शब्दों की वर्तनी अशुद्ध है।22. निम्नलिखित शब्दों में से एक की वर्तनी शुद्ध है- [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2009](a) आभ्यान्तरिक(b) अत्याधिक(c) निरोग(d) निरपराधिनीCorrect Answer: (d) निरपराधिनीSolution:निरपराधिनी शुद्ध वर्तनी है। अन्य शुद्ध वर्तनी इस प्रकार हैं-आभ्यान्तरिक आभ्यन्तर, अत्याधिक अत्यधिक तथा निरोग - नीरोग।23. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें। [SSC. G.D.-2021](a) शूर्पणखा(b) सूर्पनखा(c) शुपर्णखा(d) सुपनखाCorrect Answer: (a) शूर्पणखाSolution:उपर्युक्त शब्दों में सही वर्तनी वाला शब्द शूर्पणखा है, जिसके नख छाज जैसे लम्बे-चौड़े हों, उसे 'शूर्पणखा' कहते हैं।24. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें। [SSC. GD.-2021](a) शुसुम्ना(b) सुषुम्ना(c) शुषुम्ना(d) सुशुम्नाCorrect Answer: (b) सुषुम्नाSolution:उपर्युक्त विकल्पों में से सही वर्तनी वाला शब्द 'सुषुम्ना' है। इड़ा और पिंगला नाड़ियों के बीच में स्थित नाड़ी को 'सुषुम्ना' कहते हैं।25. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द की वर्तनी शुद्ध है? [UPPCL JE Exam, 05-जुलाई, 2015 (प्रथम पाली)](a) अनभूति(b) अनुभूति(c) अनूभूति(d) अनुभुतिCorrect Answer: (b) अनुभूतिSolution:'अनुभूति' शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है।शुद्ध शब्दअशुद्ध शब्दसंन्यासीसन्यासीआवश्यकताअवश्यकताऐतिहासिकइतिहासिकअहल्याअहिल्या26. कौन-से शब्द की वर्तनी सही है? [UPPCL-JE-(Cilvil) Exam, 2015](a) अत्योक्ति(b) अत्यूक्ति(c) अत्युक्ती(d) अत्युक्तिCorrect Answer: (d) अत्युक्तिSolution:दिये गये चारों विकल्पों में सही वर्तनी 'अत्युक्ति' है। शेष विकल्प वर्तनी की दृष्टि से गलत है।27. किस शब्द की वर्तनी सही है? [M.P. Professional Exam. 15.12.2017](a) उज्वल(b) उज्ज्वल(c) उज्जवल(d) ऊज्ज्वलCorrect Answer: (b) उज्ज्वलSolution:उपर्युक्त में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द उज्ज्वल है, जैसे- उन्मिलित की शुद्ध वर्तनी 'उन्मीलित' होगी। ऐक्यता की शुद्ध वर्तनी ऐक्य होगी। उत्तपात की शुद्ध वर्तनी 'उत्पात' होगी।28. वर्तनी के अनुसार, शुद्ध शब्द का चयन कीजिए- [UP RO/ARO (Pre) निरस्त परीक्षा, 2023](a) अकार(b) कूऑ(c) अतिथी(d) वधूCorrect Answer: (d) वधूSolution:अकार, कूओं तथा अतिथी अशुद्ध शब्द है, जिनके शुद्ध रूप है. आकार, कुओं तथा अतिथि। वर्तनी के अनुसार, 'वधू' शुद्ध शब्द है।29. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द छाँटिए- [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (I)](a) परिक्षा(b) मुमूर्ष(c) मूमुई(d) परीखाCorrect Answer: (b) मुमूर्षSolution:'मुमूर्ष' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। 'परिक्षा' अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है, जिसका शुद्ध रूप 'परीक्षा' है।30. भग्गू सेठ तो बहुत ही दूश्चरित्र व्यक्ति है- [UPSSSC आशुलिपिक (सामान्य चयन) परीक्षा, 2016](a) दुष्वरितृ(b) दुष्चरित्र(c) दुश्चरित्र(d) दुस्वरित्रCorrect Answer: (c) दुश्चरित्रSolution:दुश्चरित्र सही वर्तनी वाला शब्द है, शेष अशुद्ध हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »