वर्तनी (Part – II)Total Questions: 5031. इनमें से एक शब्द की वर्तनी अशुद्ध है- [U.P.R.O./A.R.O. (Spl.) (Mains), 2010](a) अधीन(b) भागीरथी(c) जागृत(d) अनुगृहीतCorrect Answer: (c) जागृतSolution:विकल्प (c) में प्रस्तुत वर्तनी अशुद्ध है। शुद्ध वर्तनी वाला शब्द 'जाग्रत' अथवा 'जागरित' है।32. शब्द के सही रूप का चयन कीजिए- [Rajasthan.TET Exam 1st Paper (I-V), 2011](a) त्रिष्णा(b) तिरिष्णा(c) तुश्णा(d) तृष्णाCorrect Answer: (d) तृष्णाSolution:दिए गए विकल्पों में 'तृष्णा' शब्द सही रूप है।33. इस प्रश्न में एक शब्द चार अलग-अलग प्रकार से लिखा गया है, जिसमें से केवल एक को सही ढंग से लिखा गया है। सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें। [SSC. GD.-2021](a) मातृहिन(b) मातींन(c) मार्तहीन(d) मातृहीनCorrect Answer: (d) मातृहीनSolution:उपर्युक्त शब्दों में से वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द 'मातृहीन' है. जबकि अन्य शब्द इसी के त्रुटियुक्त रूप है।34. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए- [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II (सा.च.) परीक्षा 2016](a) ऋषि(b) ऋषी(c) रिधि(d) रीषिCorrect Answer: (a) ऋषिSolution:ऋषि शुद्ध वर्तनी है। शेष शब्दों की वर्तनी अशुद्ध है।35. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए- [High Court ARO Exam, 2016](a) उरिण(b) उऋन(c) उऋण(d) उरिनCorrect Answer: (c) उऋणSolution:उऋण' शुद्ध वर्तनी है। शेष शब्दों की वर्तनी अशुद्ध है।36. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए- [UP. TET Exam 2nd Paper (VI-VIII), 2018](a) शुसुप्त(b) द्रष्टा(c) रचिता(d) सृष्टाCorrect Answer: (b) द्रष्टाSolution:शुद्ध वर्तनी वाला शब्द द्रष्टा है। शेष की शुद्ध वर्तनी इस प्रकार है- शुसुप्त-सुषुप्त, रचिता-रचयिता, सृष्टा-स्रष्टा।37. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए- [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2016](a) अवन्नति(b) श्रृंगार(c) मुशकिल(d) मात्रभूमिCorrect Answer: (b) श्रृंगारSolution:'श्रृंगार' सही वर्तनी वाला शब्द है। 'अवन्नति' की सही वर्तनी अवनति है, जबकि 'मुशकिल' एवं 'मात्रभूमि' की सही वर्तनी क्रमशः 'मुश्किल' तथा 'मातृभूमि' है।38. वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द शुद्ध है? [स्टाफ नर्स परीक्षा, 2017, U.P.P.C.S. (Mains), 2005](a) अनुग्रीहित(b) अनुगृहीत(c) अधिग्रहित(d) अनुग्रहीतCorrect Answer: (b) अनुगृहीतSolution:दिए गए विकल्यों में 'अनुगृहीत' शब्द शुद्ध है। अधिग्रहित शब्द की शुद्ध वर्तनी अधिगृहीत होगी।39. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए- [UPSSSC कनिष्ठ सहायक (सा.च.) परीक्षा, 2016 (II)](a) मूल्यवान(b) क्लिष्ठ(c) ब्रम्ह(d) पृथक्Correct Answer: (d) पृथक्Solution:पृथक शुद्ध शब्द है। मूल्यवान, क्लिष्ठ तथा ब्रम्ह अशुद्ध शब्द है, जिनके शुद्ध रूप क्रमशः मूल्यवान, क्लिष्ट तथा ब्रह्म है। शब्द है.40. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शुद्ध है? [Revenue Insp. Exam-2014 (IInd Paper, Part-I)](a) विदुषी(b) विदुषी(c) वीदुषी(d) विदूषीCorrect Answer: (a) विदुषीSolution:दिए गए विकल्पों में विकल्प (a) अर्थात् 'विदुषी' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। शेष शब्द अशुद्ध हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »