वर्तनी (Part – II)Total Questions: 5041. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए- [UP-TET Exam 1st Paper (I-V), 2013](a) अस्प्रस्यता(b) अस्पृष्यता(c) अस्पृश्यता(d) अस्पश्यताCorrect Answer: (c) अस्पृश्यताSolution:'अस्पृश्यता' शुद्ध वर्तनी है, शेष शब्दों की वर्तनी त्रुटिपूर्ण है।42. इनमें से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए। [U.P.P.C.S. (Mains), 2007](a) सृष्टा(b) सष्टा(c) सृस्टा(d) सिष्टाCorrect Answer: (b) सष्टाSolution:विकल्प (b) में प्रस्तुत शब्द शुद्ध वर्तनी वाला है, जबकि शेष विकल्पों में अशुद्ध वर्तनी है।43. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [K.V.S. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2014](a) दृष्य(b) दृश्य(c) दिष्य(d) दृशCorrect Answer: (b) दृश्यSolution:'दृश्य' वर्तनी शुद्ध है। अन्य विकल्प अशुद्ध है।44. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी कौन-सी है? [U.P.P.C.S. (Mains), 2007](a) रचिता(b) रचयिता(c) रचयीता(d) रचीयताCorrect Answer: (b) रचयिताSolution:विकल्प (b) में प्रस्तुत वर्तनी शुद्ध है, जबकि अन्य विकल्पों में प्रस्तुत वर्तनी अशुद्ध हैं।45. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है? [UP-TET Exam 1st Paper (1-V), 2017](a) अनुग्रहीत(b) अनुगृहीत(c) अनग्रहीत(c) अनग्रहीतCorrect Answer: (b) अनुगृहीतSolution:अनुगृहीत' शुद्ध वर्तनी है, शेष विकल्प त्रुटिपूर्ण हैं।46. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी का शब्द है- [उत्तराखण्ड P.G.T. (परीक्षा)-2020](a) बिदोही(b) विदेही(c) वैदेही(d) वीदेहीCorrect Answer: (c) वैदेहीSolution:उपर्युक्त में वैदेही' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है, जबकि शेष शब्द वैदेही के ही अशुद्ध रूप है।47. निम्न में वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है- [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (I)](a) आनुषंगिक(b) आध्यात्मिक(c) इतिहासिक(d) दायित्वCorrect Answer: (c) इतिहासिकSolution:'इतिहासिक' वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है, जिसका शुद्ध रूप 'ऐतिहासिक' है। शेष शब्द शुद्ध हैं।48. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.11.12.2017](a) एतिहासिक(b) ऐतिहासिक(c) इतिहासिक(d) इतिहासीकCorrect Answer: (b) ऐतिहासिकSolution:उपर्युक्त में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द 'ऐतिहासिक' होगा। अन्य विकल्प इस सन्दर्भ में सही नहीं हैं।49. हेतुकी का शुद्ध रूप है- [T.G.T. परीक्षा, 2013](a) अहितकी(b) अहेतुकी(c) बेतुकी(d) अभितुकीCorrect Answer: (b) अहेतुकीSolution:'अहेतुकी' का शुद्ध रूप 'अहैतुकी' है, शेष अशुद्ध हैं।50. शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए- [G.I.C. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2012](a) प्रागैतिहासिक(b) प्रागैतिहासिक(c) प्रागतिहासिक(d) प्रागइतिहासिकCorrect Answer: (b) प्रागैतिहासिकSolution:'प्रागैतिहासिक' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। अन्य विकल्पों में त्रुटिपूर्ण वर्तनी प्रयुक्त है।Submit Quiz« Previous12345