वर्तनी (Part – IV)

Total Questions: 50

11. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [U.P.R.O/A.R.O. (Pre), 2014]

Correct Answer: (c) श्रृंगार
Solution:दिए गए विकल्पों में विकल्प (c) अर्थात् श्रृंगार' शुद्ध वर्तनी है। शेष वर्तनी अशुद्ध है।

12. वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द का चयन करें- [UPSI Exam, 16-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)]

Correct Answer: (a) पर्मार्थ
Solution:पर्मार्थ शब्द वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है. शुद्ध शब्द परमार्थ है। शेष शब्द शुद्ध हैं।

13. 'अनिरवचनीय' शब्द का शुद्ध वर्तनी है- [U.P.P.C.S. (Mains), 2017 (पुनर्परीक्षा)]

Correct Answer: (a) अनिर्वचनीय
Solution:'अनिर्वचनीय' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। शेष अशुद्ध है।

14. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है- [U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

Correct Answer: (a) नरक
Solution:वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द 'नरक' है।

15. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला कौन-सा शब्द है? [U.P. A.P.O. (Mains), 2015, U.P.P.C.S. (Mains), 2007]

Correct Answer: (c) जाग्रत
Solution:विकल्प (c) में प्रस्तुत शब्द में शुद्ध वर्तनी है, जबकि शेष विकल्पों में प्रस्तुत शब्द अशुद्ध वर्तनी वाले हैं।

16. इनमें से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है- [U.P.R.O/A.R.O. (Spl.) (Mains), 2016]

Correct Answer: (a) अन्तर्धान
Solution:विकल्प (a) में प्रस्तुत वर्तनी शुद्ध है। विकल्प (b) में प्रस्तुत 'षष्ठम' के स्थान पर 'षष्ठ' तथा विकल्प (६) में प्रस्तुत 'सहस्त्र' के स्थान पर 'सहस्र' सही वर्तनी वाला शब्द होगा। विकल्प (d) में प्रस्तुत वर्तनी 'अनुषंगिक' के स्थान पर 'आनुषंगिक' शुद्ध वर्तनी है।

17. शुद्ध शब्द कौन-सा है? [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (II)]

Correct Answer: (d) निर्भर
Solution:'निर्भर' शुद्ध शब्द है। शेष सभी विकल्प अशुद्ध हैं। इनके शुद्ध रूप क्रमशः चिह्न, कृपया तथा दवाइयों हैं।

18. शुद्ध शब्दरूप है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2010]

Correct Answer: (d) दुर्निवार
Solution:शुद्ध शब्दरूप दुर्निवार है, शेष गलत है।

19. निम्नलिखित में एक वर्तनी अशुद्ध है। उसे चयनित कीजिए- [U.P.S.D.I., 2006 UP. TET Exam II Paper (VI-VIII), 2016]

Correct Answer: (b) श्रृंगार
Solution:श्रृंगार में अशुद्ध वर्तनी है। शुद्ध वर्तनी वाला शब्द श्रृंगार है।

20. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी है- [U.P.P.C.S. (Mains), 2010]

Correct Answer: (c) चरमोत्कर्ष
Solution:विकल्प (c) में प्रस्तुत शब्द चरमोत्कर्ष शुद्ध वर्तनी वाला है। शेष विकल्प त्रुटिपूर्ण हैं।