Correct Answer: (a) अन्तर्धान
Solution:विकल्प (a) में प्रस्तुत वर्तनी शुद्ध है। विकल्प (b) में प्रस्तुत 'षष्ठम' के स्थान पर 'षष्ठ' तथा विकल्प (६) में प्रस्तुत 'सहस्त्र' के स्थान पर 'सहस्र' सही वर्तनी वाला शब्द होगा। विकल्प (d) में प्रस्तुत वर्तनी 'अनुषंगिक' के स्थान पर 'आनुषंगिक' शुद्ध वर्तनी है।