वर्तनी (Part – IV)Total Questions: 5021. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [P.G.T. परीक्षा, 2010](a) सदृश्य(b) सदृश(c) सदृष्य(d) सद्रशCorrect Answer: (b) सदृशSolution:'सदृश' वर्तनी शुद्ध है जिसका अर्थ 'समान' होता है, शेष अशुद्ध हैं।22. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [U.P. R.O./A.R.O. (Mains), 2017](a) उपलक्ष(b) कुशाशन(c) प्रशंसा(d) दिपिकाCorrect Answer: (c) प्रशंसाSolution:शुद्ध वर्तनी वाला शब्द प्रशंसा है। उपलक्ष, कुशाशन तथा दिपिका अशुद्ध शब्द हैं। इनके शुद्ध रूप क्रमशः उपलक्ष्य, कुशासन तथा दीपिका हैं।23. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है? [U.P. R.O./A.R.O. (Mains), 2017](a) भष्म(b) फाल्गुण(c) भीष्म(d) मृन्मयCorrect Answer: (c) भीष्मSolution:'भीष्म' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। भष्म, फाल्गुण तथा मृन्मय अशुद्ध शब्द है, इनके शुद्ध शब्द क्रमशः भस्म, फाल्गुन तथा मृण्मय हैं।24. 'समाजिक' का शुद्ध रूप निम्नलिखित में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.18.12.2017](a) सामाजिक(b) सामाजीक(c) सामजिक(d) समजिकCorrect Answer: (a) सामाजिकSolution:दिये गये विकल्पों में 'सामाजिक', 'समाजिक' शब्द का शुद्ध रूप है, जबकि अन्य वैकल्पिक शब्द 'समाजिक शब्द' की ही भाँति अशुद्ध है।25. निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए- [स्टाफ नर्स परीक्षा, 2017](a) शोचनीय(b) भाष्कर(c) ज्योत्स्ना(d) वाङ्मयCorrect Answer: (b) भाष्करSolution:शोचनीय, ज्योत्स्ना तथा वाङ्मय शुद्ध वर्तनी वाले शब्द हैं, जबकि भाष्कर वर्तनी अशुद्ध है। इसकी शुद्ध वर्तनी भास्कर है।26. निम्नलिखित की सही वर्तनी होगी- [P.G.T. परीक्षा, 2010, UP-TET Exam I" Paper (I-V), 2011, U.P. R.O./A.R.O. (Mains), 2013](a) आनुषंगिक(b) अनुषंगिक(c) अनुसंगिक(d) आनुसंगिकCorrect Answer: (a) आनुषंगिकSolution:'आनुषंगिक' शुद्ध वर्तनी है, शेष अशुद्ध हैं।27. एक की वर्तनी शुद्ध है- [U.P. R.O/A.R.O. (Pre), 2016](a) आविष्कार(b) देवार्षि(c) निशब्द(d) जमाताCorrect Answer: (a) आविष्कारSolution:'आविष्कार' शुद्ध वर्तनी है। शेष वर्तनी अशुद्ध है। इनकी शुद्ध वर्तनी क्रमशः इस प्रकार हैं-देवर्षि, निःशब्द तथा जामाता28. सही वर्तनी वाला शब्द है- [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (II)](a) सूहृद(b) शुश्रूषा(c) श्पर्धा(d) शसीमCorrect Answer: (b) शुश्रूषाSolution:सही वर्तनी वाला शब्द है 'शुश्रूषा'। सूहृद, श्पर्धा और शसीम अशुद्ध वर्तनी वाले शब्द है, जिनके शुद्ध रूप क्रमशः सुहृद, स्पर्धा और ससीम है।29. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2014](a) कलेष(b) क्लेष(c) क्लेश(d) क्लेसCorrect Answer: (c) क्लेशSolution:दिये गये विकल्पों में विकल्प (c) अर्थात् 'क्लेश' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। शेष वर्तनी अशुद्ध है।30. किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है? [U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2010](a) निरनुनासिक(b) छिद्रान्वेशी(c) गत्यर्थ(d) अन्तश्चेतनाCorrect Answer: (b) छिद्रान्वेशीSolution:'छिद्रान्वेशी' में अशुद्ध वर्तनी है। इसकी शुद्ध वर्तनी 'छिद्रान्वेषी' होगी।Submit Quiz« Previous12345Next »