Correct Answer: (a) प्रद्युम्न
Solution:'प्रदुमन' शब्द की शुद्ध वर्तनी है- 'प्रद्युम्न'। प्रद्युम्न, कामदेव का विशेषण है एवं पर्यायवाची है। ठीक इसी प्रकार पौराणिक आख्यायें में प्रद्युम्न कृष्ण और रुक्मिणी के पुत्र थे। प्रश्नगत अन्य विकल्यों की वर्तनी दोषपूर्ण है।